UPSC Recruitment 2024- यूपीएससी में लैटरली एंट्री भर्ती के आवेदन शुरू, इन पदों मिलेगी सरकारी नौकरी

4 1 48
Read Time5 Minute, 17 Second

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों या विभागों में योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

यूपीएससी लैटरल एंट्री सीधी भर्ती में जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर/ डिप्टी सेक्रेटरी के 45 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों से कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसे उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2024 है.

इन 45 पदों पर होगी भर्ती
1. जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)
2. जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)
3. जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)
4. जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)
5. जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)
6. जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए
7. जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)
8. जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)
9. जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)
10. जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)
11. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & Soil Conservation)
12. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)
13. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)
14. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)
15. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)
16. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ Rainfed फार्मिंग सिस्टम)
17. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)
18. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)
19. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)
20. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)
21. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)
22. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Insolvency and Bankruptcy)
23. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Edu Laws)
24. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)
25. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
26. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)
27. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)
28. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing.Auto)
29. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing.Auto Sector (ACC Batteries)
30. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
31. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)
32. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)
33. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Coordination & Management)
34. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)
35. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)
36. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)
37. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)
38. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Service Laws)
39. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
40. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)
41. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)
42. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)
43. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)
44. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Information Technologies)
45. डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)

Advertisement

यूपीएससी लैटरल एंट्री भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
खास बात यह है कि प्राइवेट जॉब कर रहे लोग भी पोस्ट योग्यता के हिसाब से इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSU, स्वायत्त निकायों (Autonomous Bodies), Statutory Organisations, यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्राइवेट कंपनी, इंटरनेशनल/MNC में कार्यरत लोग भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: खाली कुर्सियों के सामने अकेले बैठी रहीं CM ममता, दो घंटे इंतजार के बाद भी बातचीत करने नहीं आए डॉक्टर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now