UP Police Constable Exam 2024- एग्जाम सिटी स्लिप, दिशानिर्देश और हेल्पलाइन नंबर... देखें यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का हर अपडेट

4 1 54
Read Time5 Minute, 17 Second

UP Police Constable Exam 2024 Guidelines: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज शाम 5 बजे एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) में उपस्थित होने वाले हैं, वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in के माध्यम से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने पहले ही भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.

दरअसल, फरवरी महीने में आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी. कुल 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराई जाएगी. पहली शिफ्ट 10:00 बजे से 12:00 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर होगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा के लिए जारी दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम के चलते कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित, UPPSC ने जारी किया नया शेड्यूल

UP Police Constable Exam 2024 Day Guidelines: यहां देखें दिशानिर्देश

  • यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए निर्देश में अब छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले पहुंचना होगा.
  • परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • परीक्षा देने के लिए भर्ती बोर्ड ने सिर्फ लाल और नीले रंग के बॉल पेन को ही ले जाने की अनुमति दी है.
  • हर व्यक्ति को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जाना होगा.
  • जिन अभ्यर्थियों ने अपने परीक्षा फॉर्म में आधार नंबर नहीं लिखा था, उनके लिए एडमिट कार्ड पर आधार नंबर लिखकर ले जाना जरूरी होगा.
  • हर परीक्षा केंद्र पर हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक मिलान होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.
  • परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, चाबी, लाइटर, पर्स, टोपी आदि ले जाने पर पाबंदी होगी.
  • परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को समय की जानकारी रहे इसके लिए भर्ती बोर्ड ने पहले ही हर परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगाने के निर्देश दे दिए हैं.

हेल्पलाइन नंबर
अब भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की परीक्षा संबंधी समस्याओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. आज से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी किए गए यह दोनों हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 शुरू कर दिए गए हैं. इससे पहले पेपर लीक और सॉल्वर गैंग संबंधी सूचना के लिए satarkata.police.board@gmail.com ईमेल पता दिया गया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: खाली कुर्सियों के सामने अकेले बैठी रहीं CM ममता, दो घंटे इंतजार के बाद भी बातचीत करने नहीं आए डॉक्टर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now