SSC CHSL 2024- टीयर-1 एग्जाम की आंसर-की जारी, 23 जुलाई तक दर्ज करें आपत्ति

4 1 56
Read Time5 Minute, 17 Second

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टीयर-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 1 से 11 जुलाई तक हुई इस परीक्षा में बैठे थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करके आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया है.

एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 आंसर-की के साथ-साथ उम्मीदवारों की रिस्पोंस शीट भी जारी की गई है. रिस्पोंस शीट के जरिये उम्मीदवार आंसर-की से अपने दिए गए रिस्पोंस से मिलान कर सकते हैं.

एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर 23 जुलाई शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज सकते हैं. आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड में ही दर्ज की जा सकती है. 23 जुलाई के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार आंसर-की देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2024: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
SSC CHSL TIER 1 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर 'LOGIN' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- लॉगइन के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4- स्क्रीन पर दिए 'SSC CHSL Answer Key 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5- अगली स्क्रीन पर आपकी आंसर-की खुल जाएगी.
स्टेप 6- आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल कर संभाल कर रखें.

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल टीयर-Iआंसर-की का जरूरी नोटिस-

प्रत्येक आपत्ति पर करना होगा 100 रुपये का भूगतान
प्रत्येक आपत्ति दर्ज करने पर 100 रुपये के गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा. नोटिस में उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे अपनी रिस्पोंस शीट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें. 23 जुलाई के बाद कोई भी उम्मीदवार अपनी रिस्पोंस शीट डाउनलोड नहीं कर सकेगा. बता दें कि SSC CHSL 2024 का एग्जाम 1,2,3,4,5,8,9,10 और 11 जुलाई को देश के अलग-अलग एग्जाम सेंटर में आयोजित हुई थी. इस एग्जाम के माध्यम से केंद्र सरकार के 3,712 खाली पदों को भरा जाएगा.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सिंह सैनी के लिए ढूंढी गई लाडवा विधानसभा सीट उतनी भी आसान नहीं

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now