UPSC Civil Services DAF-I 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) I भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC Civil Services Prelims Exam 2024) में क्वालिफाई हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन डीएएफ-I भर सकते हैं.इस साल कुल 14625 उम्मीदवारों ने यूपीएससी मेन्स के लिए क्वालिफाई किया है.
फॉर्म में हुई देरी तो रद्द हो सकता है आवेदन?
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का डीएएफ-I फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. UPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सिविल सेवा परीक्षा-2024 के नियमों के अनुसार, निर्धारित तिथि से परे DAF-I या समर्थन में दस्तावेज जमा करने में किसी भी तरह की देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और इससे CSE-2024 के लिए उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी."
UPSC CSE DAF- 1 2024: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: UPSC CSE 2024 DAF 1 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: परीक्षा के नाम पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर्ड करें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स भरें और आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 6: आवेदन पत्र जमा करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें-
UPSC CSE DAF 2024: आवेदन शुल्क
UPSC CSE मुख्य परीक्षा आवेदन शुल्क 200 रुपये है. उम्मीदवार जो महिला हैं और जो SC, ST और PwBD श्रेणियों में आते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है. यूपीएससी मुख्य परीक्षा 20 सितंबर 2024 को निर्धारित है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.