IBPS RRB Recruitment 2024- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9995 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, अगस्त में एग्जाम

4 1 41
Read Time5 Minute, 17 Second

IBPS RRB Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने रिजनल रूरल बैंक (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I,II और III) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS RRB भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 9995 रिक्तियों को भरा जाएगा जिनमें 5585 वैकेंसी मल्टीपरपज ऑफिस असिस्टेंट की हैं.

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 7 जून से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. जो उम्मीदवार IBPS RRB पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित पदों के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

IBPS RRB Recruitment 2024: जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'IBPS RRB Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: लॉग इन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करने से पहले सभी डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

इतनी है फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और IBPS RRB ऑफिसर टेस्ट के लिए 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. साथ ही, आवेदन राशि का भुगतान करने और फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि क्रमशः 27 जून और 12 जुलाई है.

IBPS RRB 2024 Notification

IBPS RRB Exam Date 2024: अगस्त और अक्टूबर में होंगे एग्जाम
हर साल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान भाग लेने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में दो चरण होते हैं- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. IBPS कैलेंडर 2024 के अनुसार, प्रारंभिक चरण 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को निर्धारित है, जबकि मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है. प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) 22 से 27 जुलाई तक होगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

NEET पेपर लीक के लिए आरोपियों ने बनाया था व्हाट्सएप ग्रुप, छात्रों को देते थे ऑफर, ATS का खुलासा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now