उर्स मेले के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, स्पेशल 5 जोड़ी ट्रेनें चलाने का एलान; यहां जानिए पूरा शेड्यूल

स्वर्णिम भारत न्यूज़, अजमेर। आगामी उर्स मेला में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने आगामी उर्स मेले में यात्रियों को आवाजाही को आसान बनाने के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। यात्रियों को असुविधा न

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़, अजमेर। आगामी उर्स मेला में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने आगामी उर्स मेले में यात्रियों को आवाजाही को आसान बनाने के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। यात्रियों को असुविधा ना हो और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में...

हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से 03 जनवीर 25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

काचीगुडा-अजमेर स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे अजमेर पहुंचेगी
  • गाड़ी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 08 जनवरी 25 (बुधवार) को 19.05 बजे रवाना गुरुवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन का ठहराव रेलसेवा मालकाजगिरी, बोलारम , मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर , धर्माबाद, उमरी, मुदखेड़, नान्देड, पुर्णा, बासमत, इत्यादि स्टेशनों पर होगा।

तिरूपति-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 07119 तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से 02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे मदार पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 07120, मदार (अजमेर)- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल मदार से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 04.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

तिरूपति-अजमेर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 07734, तिरूपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से 03 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को 02.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्य 07735, अजमेर- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 10 जनवरी 25 (शुक्रवार) को 23.20 बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लौर, औंगुल, चीराला, बापटला, तेनाली, विजयवाडा , खम्मम्, महबूबाबाद, वरंगल, मंचिर्याल ,सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल , संत हिरदाराम नगर ,उज्जैन ,रतलाम, मंदसौर ,नीमच , चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नांदेड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल ट्रेन

  • 02 जनवरी 25 (गुरुवार) को 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07188, अजमेर - नांदेड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से 09 जनवरी 25 (गुरुवार) को 23.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे नान्देड पहुंचेगी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

2611 अटैक के गुनहगार लश्कर आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत, लाहौर में था हाउस अरेस्ट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now