स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर जयपुर की तरफ जा रही कार पलटी और उसमें सवार हरियाणा के नारनौल निवासी पिता, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई। हादसे में परिवार के दो सदस्य घायल हो गए।
हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे अलवर जिले के पिनाना के निकट भेडोली में हुआ। नारनौल से परिवार के सदस्य कार में दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए निकले थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मरम्मत के लिए खोदा गया गड्ढा और दूर रखा बैरिकेड रात के अंधेरे में चालक को नजर नहीं आया और कार गड्ढे में गिरकर पलट गई।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.