स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले से अब आसानी से भारत-पाकिस्तान सीमा देखी जा सकेगी। बीएसएफ ने वेबसाइट बनाकर सीमा देखने के लिए आनलाइन ई-पास जारी करने की सुविधा शुरू की है। सुविधा केवल भारतीय नागरिकों को मिलेगी।
बीएसएफ के महानिरीक्षक नार्थ सेक्टर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अब तक जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर के पास बीएसएफ चौकी पर कतार में लगकर पास लेने पड़ते थे, जिसमें पर्यटकों को काफी मुश्किल होती थी। नई व्यवस्था से अंतरराष्ट्रीय सीमा देखने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा, आइडी साथ लानी होगी। उन्होंने बताया कि विदेशियों को पहले की तरह ही पास बनवाने होंगे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.