डिजिटल डेस्क, जयपुर।राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। बताया जा रहा है एक परिवार के तीन लोग 60 लाख के बैंक कर्ज से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। बीकानेर में मंगलवार को सात साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।
महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने इस मामले में जानकारी दी है, उन्होंने बताया, जय नारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि और उनकी बेटी (7) सहित एक ही परिवार के तीन लोग मंगलवार को कमरे में मृत पाए गए। उन्होंने कहा, 'राहुल के बेटे की हालत गंभीर थी और उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों के शवों को शवगृह में रखा गया है।'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.