डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के बाद रविवार को महाविकास अघाड़ी ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में विकास अघाड़ी ने 100 दिन का एजेंडा जारी किया। ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,000 रुपये देने का वादा किया गया है। महाराष्ट्र में नई उद्योग नीति बनाने की बात घोषणापत्र में कही गई है।
महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी
1- महालक्ष्मी
- महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये देने का वादा।
- महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा।
2- समानता की गारंटी
- जातिगत जनगणना कराने का वादा।
- 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने की बात।
3- कुटुंब रक्षा
- 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का वादा।
- मुफ्त दवाओं की सुविधा।
4- कृषि समृद्धि
- किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा।
- नियमित कर्ज चुकाने पर 50,000 रुपये का प्रोत्साहन।
5- युवाओं को वचन
- बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.