स्वर्णिम भारत न्यूज़, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी एक महीने से अधिक समय से मुंबई में थे और बाबा व उनके पुत्र जीशान सिद्दीकी से जुड़े विभिन्न स्थानों का रेकी कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इन शूटर्स को बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ जीशान को भी मारने का निर्देश दिया गया था।
मामले की जांच मुंबई पुलिस की वसूली निरोधक शाखा कर रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में पुलिस ने हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया है। गुरमेल का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। तीसरा आरोपी शिवानंद उर्फ शिवकुमार गौतम घटनास्थल से भागने में सफल रहा।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.