जितेंद्र कुमार, पटना। वृहद पटना महानगर क्षेत्र के कन्हौली में प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से पांच एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले रोटरी का निर्माण होगा। यहां से झारखंड और उत्तर प्रदेश की दूरी घट जाएगी। रोटरी के तीन किलोमीटर के दायरे में एयरपोर्ट, पटना-सासाराम ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे, सारण के दीघवारा-शेरपुर रिंग रोड, पटना-बक्सर फोरलेन, बिहटा-सरमेरा एनएच और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर के अतिरिक्त अंतरराज्जीय बस टर्मिनल होगा।
पटना शहर की पहचान डाकबंगला चौराहा से रही है। सन 1982 में गांधी सेतु के निर्माण के बाद पटना सिटी का जीरो माइल हुआ जहां पटना-हाजीपुर, पटना-गया और पटना-बख्तियारपुर सड़क मिलती है। शहर के विस्तार में दानापुर में सगुना मोड़ और जेपी गंगा पुल के निर्माण के बाद दीघा-एम्स एलिवेटेड और गंगा पथ का रोटरी सबसे बड़ा था।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.