राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग से 534 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य के सभी प्रखंडों में एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत एक फोन पर बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सक पशुपालकों के घर तक पहुंचेंगे। पूरी व्यवस्था कॉल सेंटर के माध्यम से संचालित होगी।
यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी पशुपालकों को
पशुपालकों को अब अपने बीमार पशु को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय नहीं लाना होगा। त्वरित गति से पशुपालक के घर पर ही बीमार पशु का इलाज संभव हो सकेगा।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.