स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से क्लैट 2025 (CLAT 2025 Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से आरंभ होगा। इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है। अभ्यर्थी देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के लगभग 3500 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एंट्रेंस टेस्ट एक दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी। 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थी बैचलर्स और एलएलबी करने वाले अभ्यर्थी मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन
वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो क्लैट यूजी प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.