नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब। सरकारी लापरवाही का नया उदाहरण, जिले के वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग ने दिया है। शहीदी सभा की तैयारियों के बीच पब्लिक टॉयलेट खोला तो अंदर से नरकंकाल मिला। लाश को दीमक खा गई थी। 39-39 लाख की औसतन लागत से बने पब्लिक टायलेट ब्लॉक पहले ही साल विभागीय लापरवाही के चलते कब्रगाह साबित हो गये। अब विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचता और कहानियां गढ़ता नजर आ रहा है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.