पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद सिविल अस्पताल के लगभग 1,200 रेजिडेंट डॉक्टर भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। अधिकारियों की तरफ से हड़ताल के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था करने के बावजूद सेवाएं प्रभावित हुईं, मरीजों और परिजनों ने असवारा स्थित सुविधा केंद्र में लंबे इंतजार की शिकायत की, बता दें कि ये मामला बीजे मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है।
रेजिडेंट डॉक्टरों के अनुसार, जब तक कोई समाधान नहीं मिल जाता है, वे हड़ताल के तहत ट्रॉमा देखभाल, आपातकालीन और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं सहित सभी कर्तव्यों से दूर रहेंगे।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.