हरियाणा की नूह पुलिस ने 15 ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने मुगलकालीन सोने के सिक्के बेचने के नाम पर कइयों को चूना लगा दिया. इतना ही नहीं, यह ठग कभी सेक्सटॉर्शन, कभी सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर होटल बुकिंग, तो कभी ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी के विज्ञापन का झांसा देकर लोगों को ठगा करते थे.
लगातार हो रही ठगी के मामलों के सामने आने के बाद नूह पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई और एक साथ कई जगहों पर स्पेशल ड्राइव चलाई. स्पेशल ड्राइव के तहत पुलिस ने गांव पल्ला, सौंख, नई और नूह होडल रोड, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के असपास छापेमारी की और 15 आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक, मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान छिपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकली सोने का सिक्का धारक बनकर और ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी करते थे.
इसके अलावा, असल पहचान छिपाकर फर्जी सिम और मोबाइल से कॉल कर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर,वायरल करने की धमकी देकर, फर्जी खातों में पैसे डलवाकर लोगों से ठगी करते थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 मोबाइल और 29 फर्जी सिम, 250 नकली सोने के सिक्के (नकली मुगलकालीन सोने की अशर्फियां) और एक नकली सोने की ईंट भी बरामद की हैं.
जानकारी के अनुसार, ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान गफ्फार, इरशाद, असलम, शाबिर, मोहम्मद कैफ, एजाज, शाहरुख, सोहिल, राशिद, शोएब, अरमान, अनीस और मुनफेद के रूप में हुई है.
आरोपियों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अरमान साइबर अपराधियों को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की फर्जी सिम और मोबाइल उपलब्ध करवाता था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.