दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 31 दिसंबर को इन रूट्स पर जाने से बचें

<

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर 31 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में हमेशा की तरह न्यू ईयर पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए कनॉट प्लेस इलाके में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों के लिए विशेष यातायात की व्यवस्था की है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे, ये सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा. कनॉट प्लेस के पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उनके खिलाफ एक्शन होगा.

कनॉट प्लेस की ओर आने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) के पास चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोले मार्केट, GPO, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी. वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

पार्किंग व्यवस्था (कनॉट प्लेस के लिए)

- गोले डाक खाना के पास
-काली बाड़ी मार्ग
- पंडित पंत मार्ग
- भाई वीर सिंह मार्ग
-AIR के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास
- कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक
- डी.डी. पर मिंटो रोड के पास- उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र
-आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाड़गंज की ओर पंचकुइयां रोड के पास
-कोपरनिकस लेन पर के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास और साथ ही के.जी. मार्ग से सी. हेक्सागन की ओर
- बंगाली मार्केट के पास- बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर
- विंडसर प्लेस के पास
- राजेंद्र प्रसाद रोड
- रायसीना रोड
- पेशवा रोड पर गोले मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग और आर.के. आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड
- जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर बूटा सिंह के पास

इंडिया गेट पर नए साल की पूर्व संध्या पर वाहनों पर प्रतिबंध

दिल्ली यातायात पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास पैदल और वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था की है. पैदल यात्रियों की अधिक आवाजाही होने पर, वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी, तथा उन्हें क्यू-पॉइंट, एमएलएनपी, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेर शाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS, Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास... झटके 200 टेस्ट विकेट, पहली बार हुआ ऐसा, सारे भारतीय सूरमा प‍िछड़े

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now