Delhi Weather Update- दिल्ली में इतनी बारिश, टूट गया 15 सालों का रिकॉर्ड, AQI में भी जबरदस्त सुधार

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में दिसंबर के महीने में पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे कल अधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री की गिरावट आई और तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस लिहाज से ये पिछले 5 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में कल से रुक रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और अब GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं.

केंद्रीय प्रदूषण सूचकांक बोर्ड के मुताबिक, आज दिल्ली का एक्यूआई घटकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया, जो पिछले कई दिनों से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ था. सीपीसीबी डाटा के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 164 मापा गया. जो कल तक 300 के पार बना हुआ था.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

    दिल्ली के इलाके शनिवार सुबह का AQI
    अलीपुर 140
    आनंद विहार 220
    अशोक विहार 165
    आया नगर 103
    बवाना 215
    बुराड़ी 130
    मथुरा रोड 139
    चांदनी चौक -
    DTU 138
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 180
    द्वारका सेक्टर-8 172
    IGI एयरपोर्ट (T3) 112
    दिलशाद गार्डन 75
    आईटीओ 150
    जहांगीरपुरी 177
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम -
    लोधी रोड IITM -
    लोधी रोड IMD 113
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम -
    मंदिर मार्ग 172
    मुंडका 208
    द्वारका एनएसआईटी -
    नजफगढ़ -
    नरेला 150
    नेहरू नगर 190
    नॉर्थ कैंपस -
    ओखला फेस-2 189
    पटपड़गंज 196
    पंजाबी बाग 190
    पूसा DPCC 136
    पूसा IMD -
    आरके पुरम 184
    रोहिणी 178
    शादीपुर 211
    सिरीफोर्ट 226
    सोनिया विहार 110
    अरबिंदो मार्ग 148
    विवेक विहार 201
    वजीरपुर -

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    Advertisement

    NCR में प्रदूषण का हाल

    • ग्रेटर नोएडा- 87
    • गाजियाबाद- 87
    • नोएडा- 116
    • गुरुग्राम- 108
    • फरीदाबाद-108

    दिल्ली में बारिश नेतोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

    राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. दिल्ली में कल, 27 दिसंबर की रात 2.30 बजे से बारिश हो रही थी, दिन के तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई, जो दिसंबर में पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान था. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पिछले पांच सालों में दिसंबर का सबसे कम तापमान था.

    15.9 डिग्री सेल्सियस (2023)
    15.6 डिग्री सेल्सियस (2022)
    17.8 डिग्री सेल्सियस (2021)
    15.2 डिग्री सेल्सियस (2020)
    14.3 डिग्री सेल्सियस (2019)

    कल से शुरू होगा ठंड और कोहरे का कहर

    मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद बाकी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. मुख्य सतही हवा सुबह के समय 4 किमी प्रति घंटे से कम गति के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने कहा कि ज्यादातर इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है और सुबह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा. बारिश का दौर खत्म होने के बाद 29 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी और कोहरे का कहर शुरू होगा.

    Advertisement

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर मेंग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर के सुधार को देखते हुए ग्रैप के स्टेज-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं. फिलहाल ग्रैप के स्टेज 1 और 2 की पाबंदियां लागू हैं.

    ग्रैप के स्टेज-3 के तहत हटीं ये पाबंदियां

    ग्रैप-III के प्रावधानों के तहत आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों को छोड़कर, बीएस-IV सर्टिफिकेशन से नीचे के इंजन वाले माल वाहन नहीं चल सकते हैं. और राष्ट्रीय राजधानी के बाहर पंजीकृत माल वाहन अगली सूचना तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, यदि उनका इंजन बीएस-IV सर्टिफिकेशन वाला नहीं है. दिल्ली और एनसीआर के शहरों में सरकारी कार्यालयों में काम के घंटे अलग-अलग होते हैं.

    Live TV

    \\\"स्वर्णिम
    +91 120 4319808|9470846577

    स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

    मनोज शर्मा

    मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Laptops | Up to 40% off

    अगली खबर

    साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: वर्ष 2024 अंग्रेजी पुस्तकों के नाम रहा, Best 10 English Books हैं ये

    <

    आपके पसंद का न्यूज

    Subscribe US Now