Delhi Weather- ठंड और कोहरे में लिपटी राजधानी, कम विजिबिलिटी से फ्लाइट्स प्रभावित, दिल्ली में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. इससे प्रदूषण में कुछ राहत तो मिली लेकिन आज (25 दिसंबर) सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में क्रिसमस पर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई इसका असर कुछ उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है, वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

कोहरे सेविजिबिलिटी,फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर सुबह 6 बजे सामान्य दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो गई. रनवे पर विजिबिलिटी 125 मीटर से भी कम है, जिससे उड़ान परिचालन पर असर पड़ने की संभावना है.एक ट्वीट में, दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा, "लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें." बता दें कि CAT III एक नेविगेशन प्रणाली है जो घने कोहरे और खराब मौसम की स्थिति में दृश्यता कम होने पर विमानों को उतरने की अनुमति देती है.

प्रदूषण में कमी

तापमान की बात करें तो सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा और दिल्ली का आज औसत एक्यूआई गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है. आज सुबह 7 बजे के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अपडेट के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 333 दर्ज हुआ.

Advertisement

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

    दिल्ली के इलाके बुधवार सुबह का AQI
    अलीपुर 329
    आनंद विहार 363
    अशोक विहार 372
    आया नगर 297
    बवाना 360
    बुराड़ी 344
    मथुरा रोड 324
    चांदनी चौक 276
    DTU 270
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 356
    द्वारका सेक्टर-8 374
    IGI एयरपोर्ट (T3) 324
    दिलशाद गार्डन 147
    आईटीओ 325
    जहांगीरपुरी 375
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 318
    लोधी रोड IITM 319
    लोधी रोड IMD 296
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 343
    मंदिर मार्ग 330
    मुंडका 392
    द्वारका एनएसआईटी 235
    नजफगढ़ 345
    नरेला 326
    नेहरू नगर 372
    नॉर्थ कैंपस 320
    ओखला फेस-2 -
    पटपड़गंज 347
    पंजाबी बाग 372
    पूसा DPCC 344
    पूसा IMD -
    आरके पुरम 357
    रोहिणी 378
    शादीपुर 327
    सिरीफोर्ट 360
    सोनिया विहार 348
    अरबिंदो मार्ग 325
    विवेक विहार 352
    वजीरपुर 384

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 234
    • गाजियाबाद- 226
    • नोएडा- 224
    • गुरुग्राम- 253
    • फरीदाबाद-228

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर मेंग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं.

    Advertisement

    दिल्ली का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आजअधिकतम तापमान 21डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन के वक्तआसमान में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने 26-28 दिसंबर के बीच दिल्ली में एक और बारिश की भविष्यवाणी की है.

    Live TV

    \\\"स्वर्णिम
    +91 120 4319808|9470846577

    स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

    मनोज शर्मा

    मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Laptops | Up to 40% off

    अगली खबर

    Raghubar Das: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही BJP में लौटना चाहते थे रघुवर दास, फिर कहां हुआ खेल?

    प्रदीप सिंह, रांची। ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) राज्य विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा में वापस लौटना चाहते थे। तब उन्होंने दिल्ली जाकर अपनी इच्छा से दल के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया

    आपके पसंद का न्यूज

    Subscribe US Now