दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज IV प्रतिबंधों को रद्द कर दिया है. मंगलवार को इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया. दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर में मंगलवार को गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे 369 रहा.
एयर क्वालिटी सुधरने का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति में और सुधार होने का अनुमान है.
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत स्टेज IV के प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक और 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेस को हाइब्रिड मोड संचालित करना शामिल है.
लागू रहेंगे स्टेज I, II और III के प्रतिबंध
गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है, जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली-पंजीकृत बीएस-IV और पुराने डीजल चालित भारी माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि स्टेज I, II और III के तहत निर्धारित प्रतिबंध लागू रहेंगे.
स्टेज III के प्रतिबंध क्या हैं?
स्टेज III के तहत, 5वीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में संचालित करना आवश्यक है. माता-पिता और छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई को चुनने का विकल्प है. दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहनों) का उपयोग प्रतिबंधित है. विकलांग व्यक्तियों को इस नियम से छूट है. स्टेज III दिल्ली में बीएस-IV या पुराने मानकों के गैर-आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.