दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ आप और बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच बीजेपीसांसद मनोज तिवारी ने आप नेता मनीष सिसोदिया के बीच केजरीवाल के एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक हो गई है.
मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्हेंसस्ते ट्रोलर्स जैसा बर्ताव करना बंद करना चाहिए. तो मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप (मनीष) पटपड़गंज की जनता के सवालों से बचने के लिए कहीं और भाग सकते हैं.
दरअसल, मनोज तिवारी ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें केजरीवाल संविधान को लेकर बोलते हुए दिख रहे हैं.
सिसोदिया ने किया पलटवार
बीजेपी नेता इस पोस्ट का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया और लिखा कि मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो झूठ ट्वीट कर रहे हो. सस्ते ट्रोलर्स जैसा बर्ताव करना बंद करो. अपनी नहीं तो कम-से-कम सांसद पद की तो इज्जत करो.
बहस में मर्याना रखनी चाहिए: बीजेपी नेता
वहीं, सिसोदिया पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा, मनीष सिसोदिया जी.. बहस में मर्यादा रखनी चाहिए.. आप इतने तमतमा गए कि मुझे बेशर्म बोल दिया...खैर आपके जो भी संस्कार हों… पर हां, पटपड़गंज की जनता के सवालों से बचने के लिए आप कहीं और भाग सकते हैं, मगर हम आपको यहां भागने नहीं देंगे...
उन्होंने आगे कहा कि आपके इस वीडियो में जो कहा गया है, मैं वही लोगों को बता रहा हूं और आपसे भी पूछ रहा हूं. वैसे तो राहुल गांधी भी बताएंगे परन्तु, आपके नेता के अनुसार- अगर कांग्रेस के लोगों ने शराब पीके कांग्रेस का संविधान लिखा तो इसका अर्थ अरविंद केजरीवाल ये कैसे लगा सकते हैं कि “जिसने भी संविधान लिखा वो शराब पी के लिखा... ! “जिसने भी संविधान लिखा” का अर्थ क्या है ? ये कहने की हिम्मत कैसे कह सकते हैं अरविंद केजरीवाल... संविधान और कांग्रेस के संविधान में अंतर है कि नहीं...
इसके इतर आप ने दावा किया है कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने जो वीडियो एक्स पर शेयर किया है. वह बदला हुआ वीडियो है. इसके चलते मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेता की आलोचना भी की है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.