दिल्ली में आज सोमवार को हुई बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 406 रहा. सुबह के समय AQI 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर तक सुधर गया था, लेकिन दोपहर होते-होते यह फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया.
बारिश के बाद भी नहीं सुधरे दिल्ली में प्रदूषण के हालात
आमतौर पर बारिश प्रदूषकों की सफाई कर वायु की गुणवत्ता में सुधार करती है, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. इसके पीछे की वजह हवा की अपेक्षाकृत कम रफ्तार और बहुत हल्की बारिश बताया जा रहा है, जो प्रदूषकों को पूरी तरह धो नहीं पाई. इसके अलावा बादल भी आसमान पर लगातार छाए रहे, जिसने भी अपनी भूमिका निभाई. दिन का तापमान कम रहा और बादलों की चादर ने प्रदूषकों को ऊपर आसमान की ओर फैलने नहीं दिया. नतीजा वातावरण में जहरीले कण बने रहे.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण रखना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. प्रदूषण नियंत्रण उपायों के बावजूद इस तरह के हालात नई चुनौती पेश कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गति में वृद्धि और बारिश की तीव्रता बढ़ने पर ही स्थिति में सुधार हो सकता है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 दिसंबर की शाम से दिल्ली में फिर से एक बार अच्छी बारिश के लौटने के आसार हैं. ऐसा मौसम 28 दिसंबर तक बना रहेगा, जिसमें लगातार बारिश हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह बारिश दिल्ली के लिए प्रदूषण से राहत लेकर आएगी. बता दें कि प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को लागू किया गया है. इन कदम का उद्देश्य प्रदूषण पर लगाम लगाना है, लेकिन इनका तत्काल प्रभाव सीमित है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.