यमुना नदी में अमोनिया के स्तर में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी कमी हो रही है. ये समस्या सर्दियों के महीनों में सामने आती है, जब नदी का ताजा पानी कम हो जाता है, जिससे प्रदूषकों की सांद्रता बढ़ जाती है. नदी में 5.0 पीपीएम से अधिक अमोनिया के स्तर (विशेष रूप से वजीराबाद तालाब में) ने वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) में पानी के उत्पादन को काफी प्रभावित किया है, जिसके चलते 25 से 50 फीसदी तक कमी आई है.
दरअसल, नदी में पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) का मतलब नदी के पानी में मौजूद रसायनों या अशुद्धियों की सांद्रता होता है. पीपीएम- वायु, जल, मानव तरल पदार्थ आदि में प्रदूषकों की सूक्ष्म मात्रा मापने की एक मानक इकाई है.
एक निश्चित लेवल से ज्यादा अमोनिया का स्तर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में असहनीय हो जाता है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता कम हो जाती है. नतीजतन, निवासियों को स्थिति में सुधार होने तक कम प्रेशर वाली जल आपूर्ति की उम्मीद करनी चाहिए.
ये इलाके होंगे प्रभावित
एक्सपर्ट्स बार-बार होने वाली इस समस्या के लिए नदी में उच्च प्रदूषकों (High pollutants) के निरंतर प्रवाह को जिम्मेदार मानते हैं, जो वाटर ट्रीटमेंट को बाधित करता है. इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मजनूं का टीला, आईएसबीटी, एनडीएमसी क्षेत्र, डिफेंस कॉलोनी और ग्रेटर कैलाश शामिल हैं.
समस्या के समाधान में जुटे अधिकारी
वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से इन क्षेत्रों के लिए पानी सप्लाई होता है, लेकिन ट्रीटमेंट प्रभावित होने की वजह से इन क्षेत्रों के निवासियों को संभावित व्यवधानों के लिए तैयार रहना होगा, हालांकि अधिकारी इस स्थिति को सुधारने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त, कैंटोनमेंट और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों के साथ-साथ डब्ल्यूटीपी के नियंत्रण वाले अन्य क्षेत्रों में भी पानी का दबाव कम होगा.
अमोनिया के स्तरको कंट्रोल करना जरूरी
इस समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों को यमुना में प्रवेश करने वाले प्रदूषकों को कम करने और उच्च अमोनिया के स्तरको कंट्रोल करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्रोसेस को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा.इस बीच यहां रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र कर लें.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.