मटिया महल सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है AAP, शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे को मिल सकती है टिकट

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा क्षेत्र मटिया महल से अपने उम्मीदवार में बदलाव कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे और पूर्व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल को टिकट दिए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, शोएब इकबाल और उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल ने आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान शोएब इकबाल ने अपनी राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश की इच्छा जताई और केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह उनके बेटे को मतिया महल से उम्मीदवार बनाएं.

बेटे को दिया जा सकता है टिकट
पार्टी नेतृत्व ने इस पर सहमति जताई है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद है.सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि आम आदमी पार्टी अगले कुछ दिनों में शोएब इकबाल को बदलकर आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा कर सकती है. शोएब इकबाल दिल्ली के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं और उनके मटिया महल सीट से बेटे को मौका देने का निर्णय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरणों को नया आकार दे सकता है. AAP नेतृत्व इस बदलाव को लेकर जल्द ही औपचारिक निर्णय लेगा.

शोएब इकबाल को टिकट देने पर पहले से थी नाराजगी
बता दें कि, आम आदमी पार्टी में टिकट वितरण के बाद से ही नाराजगी दिख रही थी और बगावत के सुर सुनाई दे रहे थे. मटिया महल विधानसभा सीट से शोएब इकबाल को टिकट देने के विरोध में 35 पदाधिकारी आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बता दें कि पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन था.

Advertisement

चुनाव से ठीक पहले AAP के नॉर्थ एमसीडी में पूर्व नेता विपक्ष और मौजूदा पार्षद राकेश कुमार सहित 35 पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. तब पार्षद राकेश कुमार ने कहा था कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है और कट्टरपंथी और अवसरवादी शोएब इकबाल को मटिया महल से टिकट दे दिया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किया हवाई हमला

News Flash 22 दिसंबर 2024

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किया हवाई हमला

Subscribe US Now