DDA अपने बंद पड़े कम्युनिटी सेंटर में बनाएगी लाइब्रेरी, राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे का असर

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने कम उपयोग में आने वाले कई सामुदायिक केंद्रों और हॉल को लाइब्रेरी और रीडिंग सेंटर में बदलने का फैसला लिया है. ऐसे 5 सामुदायिक केंद्रों में राजेंद्र नगर का कम्युनिटी सेंटर भी शामिल है. इसका इन केंद्रों को मॉडर्न लाइब्रेरी या स्टडी सेंटर में बदलने का काम तेज़ी से किया जा रहा है. ये कदम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद उठाया गया है.

बता दें कि इसी साल जुलाई में राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग सेंटर के स्टडी सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी, इस घटना के बाद उपराज्यपाल ने डीडीए को छात्रों के लिए पुस्तकालय/स्टडी सेंटर उपलब्ध कराने के लिए कहा था.

एलजी सक्सेना ने इस हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा किया और वहां विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे स्टडी सेंटर की सुविधाओं और उनके आरोपों के मुद्दे का समाधान जल्द करेंगे. एलजी ने डीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें उन सामुदायिक केंद्रों की पहचान करने का निर्देश दिया, जिन्हें लाइब्रेरी या रीडिंग सेंटर में बदला जा सकता है.

राजेंद्र नगर केंद्र पर काम तेजी से शुरू हुआ और इसे 20 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, हालांकि GRAP प्रतिबंधों के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन इस महीने के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है. ये केंद्र राजेंद्र नगर, अधचिनी, विकासपुरी, सेक्टर-16बी द्वारका और रोहिणी में हैं. लाइब्रेरी में आवश्यक फर्नीचर के साथ एक छोटा कैफेटेरिया और एक छोटा जिम भी शामिल होगा.

Advertisement

राजेंद्र नगर का केंद्र राजेंद्र नगर-पटेल नगर-करोल बाग कोचिंग क्षेत्र के हजारों छात्रों के लिए मददगार साबित होगा, जबकि अधचिनी केंद्र- जेएनयू, कटवारिया सराय, बेर सराय और आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के छात्रों की जरूरतों को पूरी करेगा. रोहिणी केंद्र- उत्तरी परिसर के करीब है. विकासपुरी और द्वारका के केंद्र न केवल आस-पास के छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की भी सेवा करेंगे.

एलजी के निर्देशानुसार डीडीए इन पुस्तकालयों और रीडिंग सेंटर के सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर और फर्निशिंग की जिम्मेदारी उठाएगा, जबकि विश्वविद्यालयों को इन्हें चलाने के लिए कहा जाएगा. पुस्तकों की व्यवस्था विभिन्न सोर्स, जैसे- सीएसआर और परोपकार के माध्यम से की जाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संसद के गेट पर विरोध प्रदर्शन करने पर लगेगी रोक, सांसदों की हाथापाई के बाद स्पीकर ने दिए निर्देश

नई दिल्ली: संसद भवन के मकर द्वार पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी सांसदों के बीच गुरुवार सुबह हुई अफरातफरी और हंगामे के बाद अहम फैसला हुआ है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now