उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप जारी है. कश्मीर के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया और झारखंड के कांके में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली में अगले 2 दिन घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बुधवार को भी शीतलहर जारी रही. स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से 4 जिलों में भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं चंबा और कांगड़ा में शनिवार तक शीतलहर चलने की येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर और मंडी में कुछ जगहों पर घना और हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पालमपुर और कांगड़ा में पाला पड़ा. उधर, लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. निचले पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण सर्दी रही.
बात राजधानी दिल्ली की करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहा, शाम 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 448 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर प्लस' श्रेणी के करीब है. शहर के 36 निगरानी स्टेशनों में से 32 ने 'गंभीर प्लस' श्रेणी में AQI दर्ज किया, जबकि कई स्थानों पर रीडिंग 480 से अधिक रही.
आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, डीयू के नॉर्थ कैंपस जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार 400 या उससे अधिक का एक्यूआई तत्काल ध्यान देने योग्य है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.