वक्फ बोर्ड मामले में कौसर इमाम सिद्दीकी को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- बिना ट्रायल जेल में रखना गलत

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार कौसर इमाम सिद्दीकी को जमानत दे दी है. सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के लिए 'मिडलमैन' के तौर पर प्रॉपर्टी खरीदी. जज ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बिना ट्रायल लंबी हिरासत के लिए फटकार लगाई और कहा कि ऐसा करना कानून के नियमों और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

क्या है पूरा मामला?

सिद्दीकी को 24 नवंबर 2023 से हिरासत में रखा गया था. अदालत ने पाया कि ईडी ने पांच महीने तक ट्रायल में देरी की, जिससे आरोपी बिना सुनवाई के जेल में रहे. जज ने कहा कि आरोपी के ट्रायल में अभी और समय लगेगा क्योंकि चार्जशीट पर अब तक मंजूरी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि बंगाल राजभवन वक्फ संपत्ति है: बंगाल वक्फ बोर्ड

अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि आरोपी को लंबी हिरासत में रखना न्याय प्रक्रिया के सिद्धांतों के खिलाफ है. जज ने कहा, 'निर्दोष साबित होने तक हर व्यक्ति निर्दोष माना जाता है.'

ईडी को सुनाई फटकार

यह भी पढ़ें: क्‍या वाकई वक्फ बोर्ड कानून बनाकर कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान का गला घोंटा? । opinion

Advertisement

अदालत ने ईडी पर आरोप लगाया कि उसने अपने प्रयास तेज ट्रायल के लिए नहीं बल्कि आरोपी को हिरासत में रखने पर केंद्रित किए. जज ने कहा, 'ईडी का पूरा जोर आरोपी को जेल में रखने पर है, जबकि उसे तेज ट्रायल पर काम करना चाहिए.'

अमानतुल्लाह खान को पहले ही मिली राहत

इससे पहले 14 नवंबर को अदालत ने वक्फ बोर्ड मामले में अमानतुल्लाह खान को जमानत देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ ट्रायल शुरू होने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: 'रियल एस्टेट कंपनी है वक्फ बोर्ड, TTD से नहीं कर सकते तुलना', तिरुमाला ट्रस्ट के अध्यक्ष ने ओवैसी पर किया पलटवार

अदालत ने सिद्दीकी को जमानत देते हुए कहा कि वह एक साल से हिरासत में हैं और अब तक चार्जशीट की कॉपी तक नहीं दी गई है. वकील हेमंत शाह ने अदालत में कहा कि इतने लंबे समय तक बिना ट्रायल के हिरासत में रखना गलत है, और अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इमरान खान की पार्टी ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन रोका, 4 लोगों की मौत

PTI Islamabad protest: इस्लामाबाद में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत और 50 से अधिक के घायल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपना प्रदर्शन रोकने का ऐलान किया है. पार्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now