दिल्ली- मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, मेट्रो स्टेशन के पास युवक की हत्या

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

देश की राजधानी दिल्ली में पड़ोसी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 20 नवंबर की रात समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब एक विवाद ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रात 10:23 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें चार लोगों द्वारा चाकू और ब्लेड से हमला किए जाने की सूचना दी गई. घायल व्यक्ति ललन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित के भाई सुरेंद्र प्रसाद, जो इस घटना के चश्मदीद गवाह हैं, उसने पुलिस को बताया कि रात करीब 9:30 बजे पड़ोसी संजीत ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो संजीत अपने भाइयों ललित और रोहित के साथ मिलकर सुरेंद्र पर हमला करने लगा.

सुरेंद्र की चीखें सुनकर परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें ललन भी शामिल थे उन्हें बचाने पहुंचे. झगड़े के दौरान संजीत ने चाकू से ललन पर हमला किया और वहां से फरार हो गया. बाद में ललन की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान सूचना मिली कि झगड़े में संजीत भी घायल हुआ था और उसने बीएसए अस्पताल में इलाज करवाया.

पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. संजीत के जुर्म स्वीकार कर लेने के बाद उसके भाई रोहित को भी बादली इलाके से पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों के परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL Auction 2025 Live: मिनटों में टूट गया श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, ऋषभ पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Mega Auction Day 1 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now