दिल्ली में ठंड अब और बढ़ेगी, और मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों के लिए अनुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 5 दिसंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे नीचे रहेगा. हालांकि, फिलहाल कोल्ड वेव या शीत लहर की कोई संभावना नहीं है, जो दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है.
गुरुवार को दिल्ली रिज में न्यूनतम तापमान 8.1°C दर्ज किया गया जबकि सफदरजंग में यह 10°C से थोड़ा ऊपर ही दर्ज किया गया. यह स्पष्ट है कि दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं होने से मौसम शुष्क बना रहेगा.
सर्दियों दर्ज की गई कम बारिश
दिल्ली में इस साल सर्दियों की शुरुआत से ही बारिश का अभाव देखा गया है. आंकड़ों के मुताबिक 1 अक्टूबर से अब तक दिल्ली में सामान्य से 96% कम बारिश हुई है. यही स्थिति पूरे उत्तरी भारत में बनी हुई है, जहां 1 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच सामान्य से 70% से 99% तक कम बारिश हुई है.
बारिश के आसार ना के बराबर
पूर्वी भारत में भी पश्चिम बंगाल और कुछ उत्तर-पूर्वी राज्यों को छोड़कर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में बारिश की कमी दर्ज की गई है. अगले दो हफ्तों में भी दिल्ली समेत पूरे उत्तरी भारत में बारिश के आसार ना के बराबर हैं.
गहराएगा ठंड का प्रभाव
इस मौसम के पैटर्न को देखते हुए दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में शुष्क और ठंडी हवा का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ठंड का प्रभाव और गहराएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.