अगर आपको लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का किला या पुराना किला घूमने जाना है तो अब आप एंट्री टिकट दिल्ली मेट्रो के टिकट से ही खरीद पाएंगे. इस सिलसिले में डीएमआरसी और एएसआई ने एक समझौता किया है, जिसके तहत ये जल्दी ही संभव होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार अब दिल्ली मेट्रो के 'मॉमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी-सारथी' मोबाइल ऐप के माध्यम से ASI संरक्षित स्मारकों के टिकट खरीदे जा सकते हैं. इस पहल का उद्देश्य एकल प्लेटफार्म पर ASI स्मारक टिकट और DMRC यात्रा टिकट की खरीद को संभव बनाना है.
DMRC और ASI के बीच हुआ MOU साइन
इस समझौते पर DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और ASI के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) श्री आनंद मधुकर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए हैं. ASI के सहयोग से DMRC एकीकृत QR-बेस्ड टिकटिंग प्रणाली विकसित करेगा, जिससे दिल्ली मेट्रो सेवाओं और ASI द्वारा प्रबंधित चुनिंदा केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश का सुगम अनुभव मिलेगा.
DMRC और ASI मिलकर दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देंगे, जिसमें जन जागरूकता अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स शामिल होंगे. इस पहल का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में दुनियाभर के पर्यटकों को एक सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है. यह सहयोग पर्यटकों और आम जनता के लिए मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश को कवर करने वाले एकीकृत टिकटिंग समाधान के माध्यम से आसान और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करेगा.
पर्यटकों को मिलेगीसुविधा
DMRC अपने ऐप में ASI की टिकटिंग प्रणाली को शामिल करेगा और कुछ विशेष मेट्रो स्टेशनों पर ASI के संकेत और स्टैंडीज स्थापित करेगा, जो विभिन्न स्मारकों के ऐतिहासिक जानकारी को बढ़ावा देंगे ताकि पर्यटकों में जागरूकता बढ़ सके. DMRC और ASI के बीच यह सहयोग दिल्ली के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा. इसके तहत सार्वजनिक अभियानों, संयुक्त कार्यक्रमों और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएंगे.
यह पहल घरेलू और विदेशी पर्यटकों को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में यात्रा और पर्यटन का विश्वस्तरीय और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा. इस एमओयू के तहत, पर्यटकों और आम जनता के लिए एक इंटीग्रेटेड टिकटिंग समाधान मुहैया कराया जाएगा, जो मेट्रो यात्रा और स्मारक प्रवेश दोनों को कवर करेगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.