आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ चल रही जांच की समयावधि बढ़ाने की अर्जी पर हाई कोर्ट ने हफ्ते भर की राहत दी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मामले की जांच पूरी करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया है.
दिल्ली पुलिस ने मांगा अतिरिक्त समय
दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली पुलिस को मामले की जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट से मामले में जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था.
26 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर इस मामले से जुड़े 11 आरोपियों को नोटिस जारी किया. दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब 26 नवंबर को होगी. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी करने की 90 दिन की समय सीमा आज पूरी हो रही है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया था. जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.