दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज मंगलवार 19 नवंबर को ड्राइवरलेस ट्रेन का निरीक्षण किया, जिसे दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की मजेंटा लाइन में जोड़ा जाएगा. एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने इसे दिल्ली के लिए गौरव का क्षण बताया. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार के लिए छह कोचों वाली पहली ट्रेन मुकुंदपुर डिपो पर पहुंच गई है.
केजरीवाल सरकार में मेट्रो का डेढ़ गुना विस्तार हुआ: आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में दस सालों में मेट्रो के डेढ़ गुना विकास होने की बात की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में युद्धस्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार जारी है. चाहे वह सड़कें हों या फ्लाईओवर, विकास कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं. मेट्रो के चौथे चरण का विस्तार भी तेजी से हो रहा है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में मेट्रो का रिकॉर्ड विस्तार हुआ है. साल 2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, लेकिन आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं और आगे भी इसी तरह मेट्रो का विस्तार होता रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, "आज मुझे इस अत्याधुनिक चालक रहित ट्रेन का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जो जल्द ही मैजेंटा लाइन में शामिल हो जाएगी, जिससे भारत की एकमात्र चालक रहित प्रौद्योगिकी वाली मेट्रो प्रणाली के रूप में दिल्ली मेट्रो की स्थिति की पुष्टि होगी." उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो पूरे दिल्ली में तेजी से प्रगति कर रही है. यह मील का पत्थर शहर की स्मार्ट और अधिक विस्तृत मेट्रो नेटवर्क की ओर यात्रा में एक और कदम है."
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के मुकुंदपुर डिपो में खड़ी यह चालक रहित ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंची. वहीं इसे स्थापित नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार राजस्व सेवा शुरू करने से पहले वैधानिक प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक कई परीक्षणों से गुजरना होगा. अधिकारियों के अनुसार, आरएस-17 अनुबंध के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को चरण IV के प्राथमिकता वाले गलियारों के लिए कुल 52 ट्रेनें मिलेंगी, जिनमें मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी शामिल हैं. ये ट्रेनें आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.