दिल्ली में आज रही मौसम की सबसे सर्द सुबह, देश की राजधानी में और गिरेगा पारा-बढ़ेगी ठंड

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में आज यानी 14 नवंबर की सुबह सबसे सर्द रही. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान आज सुबह दर्ज किया गया. दिल्ली रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, सफदरजंग जिसे प्रमुख वेधशाला माना जाता है में 16.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा अयनागर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 15 डिग्री सेल्सियस और पालम में 16.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में अचानक बढ़ी ठंड

IMD के मुताबिक, तापमान में यह गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई है, जिसने हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी लाई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ ही है. वातावरण में इसका प्रभाव साफ नजर आ रहा है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ा है. तापमान में गिरावट ने दिल्लीवासियों को कंबल और गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में आने वाले दिनों में और गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. इस बदलते मौसम के कारण दिल्ली में ठंड अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रही है, जिससे शहरवासियों को सर्दी से बचने के लिए तैयार रहना होगा.

इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

आईएमडी ने आज के लिए दिल्ली में कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आज दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि पूरे दिन हवा की गति शांत रहने की उम्मीद है.

IMD का अनुमान

इसके अलावा शुक्रवार, 15 नवंबर से हवा की गति बढ़ने की संभावना है और उसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इस सप्ताहांत या अगले सप्ताह की शुरुआत तक न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना है और अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रहने के आसार हैं.

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसापस रहने की संभावना है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar News: बिहार के गांव वालों की बल्ले-बल्ले, मंत्री अशोक चौधरी ने दे दी खुशखबरी; ललन सिंह भी थे मौजूद

संवाद सहयोगी, लखीसराय। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता बेहतर सड़क है। मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत वित्तीय

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now