राजधानीदिल्ली के आउटर इलाके नागलोई में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 14 साल का बच्चाखुले नाले में डूब गया, जिससे उसकीमौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. घटना की सूचनापुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची औररेस्क्यू शुरू किया.घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे का शव नाले से निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना आउटर दिल्ली के नागलोईराजेंद्र पार्क एक्सटेंशन इलाके की है. यहां 14 साल का विकास नाम का बच्चा एक्सटेंशन के डी ब्लॉक इलाके में परिवार के साथ रहता था. वहशुक्रवार की दोपहर इलाके के खुले नाले के किनारे से जा रहा था, तभी अचानक वह नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों ने देखा तो उसे बचाने की कोशिश की. एक महिला ने लकड़ी के सहारे से बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही. लोगों ने पुलिस औरफायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची औररेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को नाले से निकाला गया,जिसकी शिनाख्त मौके पर पहुंचे उसके पिता ने की. इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाला दिल्ली सरकार के विभाग के अंडर में आता है. इस नाले की कभी सफाई नहीं होती.इस खुले नाले में कूड़े का जमावड़ा है,जिससे इस नाले में गिरने वाले पशु तक बाहर नहीं निकल पाते.
यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई व्यक्ति गिर चुके हैं. नाले में डूबकर कई पशुओं की मौत हो चुकी है.इन सबके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.फिलहाल नागलोई थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.