कुलजीत चहल बने NDMC के नए उपाध्यक्ष, AAP को घेरने के लिए मिला इनाम!

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के मेंबर रह चुके कुलजीत चहल को एनडीएमसी का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने कुलजीत सिंह चहल को एनडीएमसी का उपाध्यक्ष पद नियुक्ति किया है. उनके साथ ही बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता तोमर के साथ वाल्मीकि समाज की नुमाइंदगी कर रहे अनिल वाल्मीकि को भी एनडीएमसी का मेंबर बनाया गया है.इससे पहले नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय थे.

ऐसा माना जाता है कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषदकी बैठकों में आम आदमी पार्टी औरपूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने और अलग-अलग मुद्दे उठाने की वजह से कई बार केजरीवाल भी असहज होकर बैठक छोड़ भी गए और इसी का इनाम कुलजीत चहल को मिला. एनडीएमसी का मेंबर रहते चहल ने करीब 4500 अस्थाई कर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय से पक्का करवाया, स्कूलों पर खास ध्यान रखा जिससे स्कूलों के परीक्षा परिणाम में भी बढ़ोतरी आई.

आपको बता दें कि अध्यक्ष समेत चार सदस्यों की घोषणा के बाद एनडीएमसी के गठन की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. सभी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे उसके बाद काउंसिल की बैठक का रास्ता खुलेगा. एलजी वीके सक्सेना अध्यक्ष समेत दूसरे सदस्यों को जल्द ही शपथ दिलाएंगे.17 सितंबर को एनडीएमसी के सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका था.

Advertisement

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का कार्यकाल इसी साल अगस्त में खत्म हो गया था. इसके बाद नए अध्यक्ष के साथ ही चार गैर आधिकारिक सदस्यों की नियुक्ति गृह मंत्रालय ने अब कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक अंडमान निकोबार से ट्रांसफर स्थानांतरित होकर दिल्ली आए केशव चंद्रा को एनडीएमसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और पदोन्नति देते हुए पिछले कार्यकाल में मेंबर रहे कुलजीत चहल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मलयालम अभिनेता निविन पॉली को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न केस में मिली क्लीन चिट

News Flash 06 नवंबर 2024

मलयालम अभिनेता निविन पॉली को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न केस में मिली क्लीन चिट

Subscribe US Now