दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंदिर में दो नाबालिग ग्रुप में झड़प हो गई और देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दो नाबालिग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
घटना का वीडियो भी वायरल
घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ लड़के एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कहा कि यह घटना सोमवार को रात 8:15 बजे के आसपास हुई थी और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
पुलिस अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'हमें मंदिर में पत्थरबाजी की घटना के बारे में कई पीसीआर कॉल मिलीं. महिंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों समूह एक ही समुदाय से थे और आपस में भिड़ गए थे.' अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों समूहों के बीच पहले से ही विवाद था और इससे पहले तीन नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: कौन है वो, जिसकी बदली चाल से बच गई दिल्ली, मगर लाहौर का घुटने लगा दम!
अफवाह फैलाने वालों पर भी होगा एक्शन
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को गलत तरीके से पेश किया, जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. हमारी साइबर टीम ने उन सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान की है, जो इस घटना के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.