दिवाली की रात दिल्ली के लोगों के लिए हादसे की रात साबित हुई. 31 अक्टूबर को दिल्ली के फायर ब्रिगेड दफ्तर में आग लगने की 318 कॉल आईं. ये कॉल 31 अक्टूबर से लेकर अब तक के बताए जा रहे हैं. यानी ये आंकड़ा 24 घंटे का है. दमकल के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भी भेजी गई थीं.
बताया जा रहा है कि द्वारका के छावला इलाके में पटाखे के साथ एक यात्री यात्रा कर रहा था, जब पटाखे में आग लग गई. इसके बाद पटाखे फूटने लगे, जिससे बस में आग भड़क गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नोएडा: फ्लैट छोड़कर भागे सोसाइटी के लोग
नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईकोविलेज एक सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर भी आग लग गई. यह घटना बिसरख पुलिस स्टेशन इलाके की है, जिसमें सोसाइटी के लोग फ्लैट छोड़ नीचे आ गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें:आतिशबाजी ने बढ़ा दी सांसों की मुश्किलें, दिल्ली में AQI 400 के करीब
इंदिरापुरम में जूते की दुकान में लगी आग
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ज्ञान खंड III के एक फुटवियर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक फ्लैट भी आग की चपेट में आ गया. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और समय रहते वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शॉर्ट-सर्किट और पटाखों को इस आग का कारण माना जा रहा है.
दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण लेवल
इसके साथ ही दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है. खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया है. आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया है. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा. पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.