Delhi Pollution- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से मामूली राहत, कई इलाकों में 300 से कम AQI, देखें लिस्ट

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आज यानी 24 अक्टूबर को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. हालांकि, ये राहत नाकाफी है लेकिन पिछले दिनों से तुलना करें तो बुधवार के मुकाबले दिल्ली के एक्यूआई में मामूली कमी आई है. वहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जोरों पर है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप 2 भी लागू है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 332 मापा गया है और अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार बना हुआ है. हालांकि, आज कहीं भी 400 के पार आंकड़ा नहीं गया है.

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

  • ग्रेटर नोएडा- 196
  • गाजियाबाद- 320
  • नोएडा- 304
  • गुरुग्राम- 248
  • फरीदाबाद-181

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली के इलाके बुधावार का AQI गुरुवार का AQI
अलीपुर 366 339
आनंद विहार 403 390
अशोक विहार 358 351
आया नगर - -
बवाना 388 379
बुराड़ी - 357
चांदनी चौक 264 233
DTU 315 252
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 340 338
द्वारका सेक्टर-8 360 343
आईजीआई एयरपोर्ट - 334
दिलशाद गार्डन 273 258
आईटीओ - 321
जहांगीरपुरी 414 386
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 291 282
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 353 343
मंदिर मार्ग 348 334
मुंडका 370 365
द्वारका एनएसआईटी 364 380
नजफगढ़ 339 347
नरेला 354 336
नेहरू नगर 358 340
नॉर्थ कैंपस - -
ओखला फेस-2 339 316
पटपड़गंज 365 340
पंजाबी बाग 364 247
पूसा DPCC 305 -
पूसा IMD 303 312
आरके पुरम 347 353
रोहिणी 384 369
शादीपुर 318 292
सिरीफोर्ट 329 332
सोनिया विहार 383 359
अरबिंदो मार्ग 316 328
विवेक विहार 393 358
वजीरपुर 381 347

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर मेंग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं.आपको बता दें ग्रैप-2 लागू होने के बाद 5 प्रमुख पाबंदियां भी लग गई हैं.

क्या होता है ग्रैप?

ग्रैप का मतलब GRAP से है. GRAP का फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान है. ये सरकार की एक योजना है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ बनाया गया है. इस प्लान के जरिए प्रदूषण को कंट्रोल किया जाता है. दरअसल, इसके कई चरण हैं और ये चरण भी बढ़ते प्रदूषण के साथ बढ़ते जाते हैं. जैसे जैसे चरण बढ़ते हैं, वैसे वैसे दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ती जाती हैं.

GRAP के4 चरण होते हैं

  • जब दिल्ली में हवा 201 से 300 एक्यूआई तक खराब होती है तो पहला चरण लागू किया जाता है.
  • इसके बाद अगर हवा ज्यादा खराब होती है और एक्यूआई 301 से 400 तक पहुंच जाता है तो इसका दूसरा चरण लागू हो जाता है.
  • अगर हवा ज्यादा खराब हो जाए यानी एक्यूआई 400 से भी ज्यादा हो जाए तो तीसरा चरण लगता है.
  • हालात ज्यादा खराब होने पर GRAP का चौथा लेवल लागू कर दिया जाता है.

दिल्ली-NCR में ग्रैप-2 के तहत ये पाबंदियां लागू

  • डीजल जनरेटर चलने पर रोक लगेगी.
  • प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा.
  • प्रतिदिन सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव होगा.
  • सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा.
  • RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं.
  • नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे.
  • 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे.
Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan By-elections: कांग्रेस ने जारी की सभी सात उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

एएनआई, जयपुर। राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। इसको लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now