दो दिन में CM आवास खाली कर देंगे अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली में होगा नया ठिकाना

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे. केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के अनुसार, वह दो दिन के भीतर सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को खाली कर देंगे. जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल का नया ठिकाना नई दिल्ली में उनकी विधानसभा में होगा. इसका चुनाव कर लिया गया है. वो जल्द ही वहां शिफ्ट हो सकते हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा ही था कि वह श्राद्ध पक्ष समाप्त होने और नवरात्र शुरू होने के बाद दिल्ली सीएम का आवास छोड़ देंगे.

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने और दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद 2015 से केजरीवाल मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं. जंतर-मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि एक दशक से अधिक समय तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अभी तक शहर में अपना घर नहीं खरीदा है.

यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डाल दें तो...', दिल्ली विधानसभा में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

जंतर-मंतर पर किया था ऐलान

तब उन्होंने कहा था, "कुछ दिनों में मैं सीएम बंगला छोड़ दूंगा. आज, सीएम बने 10 साल बाद, मेरे पास दिल्ली में एक घर भी नहीं है. कई लोग मुझसे कहते हैं कि आप किस तरह के आदमी हैं, आप 10 साल तक सीएम रहे, आप 10 साल में 10 बंगले बना सकते थे.मैंने 10 साल में कुछ नहीं कमाया, सिर्फ आपका प्यार और आशीर्वाद कमाया है. इसी प्यार का नतीजा है कि आज जब मैं सरकारी आवास छोड़ रहा हूं, तो दिल्ली में बहुत से लोग मुझे बिना किराए के अपना घर दे रहे हैं. पितृ पक्ष खत्म होने के बाद और नवरात्र शुरू होते ही मैं सीएम आवास छोड़कर आपके किसी भी घर में आ जाऊंगा और आपके साथ रहना शुरू कर दूंगा."

Advertisement


पहले गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे केजरीवाल

दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे. मुख्यमंत्री के तौर पर वे मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित घर में रहे. फरवरी 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद वे उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रहने चले गए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

PM Modi Hazaribagh Visit Live: इस बार अलग तरह की है पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

संवाद सूत्र, हजारीबाग। PM Narendra Modi Jharkhand Visit:प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में झारखंड के हजारीबाग पहुंच जाएंगे। जहां से वह अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोजी सबसे पहले 1 बजकर 10 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now