मुलायम सिंह यादव- जिसका जलवा कायम है...

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी में समाजवाद राजनीति की धुरी रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवम्बर) जयंती है. मुलायम उन नेताओं में से एक रहे हैं, जिन्होंने लम्बे सियासी सफर में कई पड़ाव तय किए. अपनी पार्टी का गठन किया तो सियासत में समाजवाद का मतलब भी गढ़ा.

ये मुलायम सिंह यादव की लोकप्रियता का आलम था कि उनके लिए उनके समर्थकों ने कई नारे गढ़े, जो समाजवादी पार्टी की सभाओं में खूब गूंजे. वहीं, खुद अपने राजनीति के स्टाइल को कायम रखते हुए मुलायम ने कई नारे मंच से दिए. जिनको चुनाव में पार्टी का स्टैंड माना गया.

मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद की सियासी परिभाषा गढ़ी. जब भी मुलायम मंच पर होते थे तो सिर्फ अपने विरोधियों पर सियासी वार ही नहीं करते थे, बल्कि जनता को अपने अंदाज में अपने मुद्दे समझाने की कोशिश करते थे.'शिक्षा-स्वास्थ्य' को आम लोगों की पहुंच में लाने की उनकी कोशिश बताते हुए उनका एक नारा खूब प्रचलित हुआ. उन्होंने ‘रोटी-कपड़ा सस्ती हो, दवा-पढ़ाई मुफ्ती हो’ का नारा दिया था.

मुलायम सिंह यादव जब अपनी राजनीति के शिखर पर थे तब समाज के वंचित लोगों के लिए मंच से एक नारा लगाते थे. वो नारा था ‘शिक्षा होगी एक समान, तभी बनेगा हिन्दोस्तान’. ये नारा मुलायम के साथ उस दौर में हाथ मिलाने वाले दलित समुदाय के नेता कांशीराम को भी खूब सूट करता था, क्योंकि वो भी वंचित वर्ग और दलितों को आगे बढ़ाने को लेकर काम कर रहे थे.

Advertisement

मुलायम सिंह अपने कार्यकर्ताओं से लोहिया-जय प्रकाश नारायण और दूसरे समाजवादी चिंतकों को पढ़ने के लिए भी कहते थे. कई बार जब समाजवादी पार्टी की यूथ विंग लोहिया वाहिनी और स्टूडेंट विंग समाजवादी छात्रसभा में मुलायम के किसी कार्यक्रम में पहुंचने पर जोशीले नारे लगाते थे तो मुलायम उनको राम मनोहर लोहिया और अन्य समाजवादी चिंतकों को पढ़ने की सलाह देते थे. लोहिया की राजनीतिक विचारधारा पर समाजवादी राजनीति करने वाले मुलायम सिंह यादव ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आम लोगों के लिए महंगाई को प्राथमिकता बताते हुए चुनावी नारे दिए थे.

मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने राजनीति में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया. उनकी लोकप्रियता जब शिखर पर थी तब उनके व्यक्तित्व पर कई नारे उनके कार्यकर्ताओं ने गढ़े. समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं को ही नहीं मुलायम के दौर में छात्र राजनीति करने वाले नेताओं को ये नारे अब भी याद हैं.

मुलायम के राजनीति के शिखर पर रहने और उसके बाद उनके बेटे अखिलेश यादव की राजनीति के दौरान भी ये नारे सुनाई पड़ते रहे. उनमें से सबसे चर्चित नारा है- जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है. समाजवादी पार्टी की सभाओं पर मंच से ये नारा गूंजता था. पर इस नारे की कहानी भी कम रोचक नहीं.

Advertisement

2004 में मुलायम सिंह यादव प्रयागराज (उस समय इलाहाबाद) पहुंचे. रामबाग के सेवा समिति विद्या मंदिर के मैदान में मुलायम को सुनने के लिए बहुत भीड़ जमा थी. मुलायम का हेलिकॉप्टर पहुंचा तो भीड़ ने नारा लगाया ‘जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है’. भीड़ को देखकर गदगद मुलायम ने मंच में माइक पर पहुंचते ही कहा ‘आप सबकी वजह से ही मेरा जलवा कायम है.’ बस फिर क्या था समाजवादी कार्यकर्ताओं खासतौर पर युवा कार्यकर्ताओं ने नारा लगाना शुरू किया. ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’. ये नारा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का सबसे पसंदीदा नारा रहा.

नाम मुलायम काम मुलायम

मुलायम ऐसे नेता थे जो अपनी पार्टी के ही नहीं यूपी में समाजवादी राजनीति के भी चेहरे थे. चुनाव में एक और नारा मुलायम के नाम को लेकर बना. ये नारा 2007 के चुनाव में ये नारा खूब सुनाई पड़ा. मुलायम को उनके कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते थे और चुनावी सभाओं में ये नारा लगाया जाता था. खासतौर पर जुझारू प्रदर्शनों और आंदोलनों को लीड करने वाले समाजवादी पार्टी की यूथ विंग के कार्यकर्ता हर सभा में इस नारे को लगाते देखे जा सकते थे. उस समय अखिलेश यादव युवा फ्रंटल संगठनों के इंचार्ज भी थे. ये नारा था-'नाम मुलायम, काम मुलायम, फिर एक बार मुलायम’.

Advertisement

जब अंग्रेजी धुन पर बना गाना, फिर नारा...

मुलायम सिंह पर 2012 में बना चुनावी गीत और नारा की कहानी रोचक है. शुरुआती दौर से मुलायम सिंह यादव की राजनीति को देखने वाले उनके करीबी रहे और इस लाइन को अपने गीत को लिखने वाले पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह याद करते हुए कहते हैं. 'अखिलेश यादव को कोई धुन पसंद आयी. वो उस पर गीत बनाना चाहते थे. अखिलेश ने उस धुन पर समाजवादी पार्टी के लिए कोई गीत बनाने की इच्छा जाहिर की. मैंने उनको कहा कि नीरज चूंकि गीतकार हैं और फिल्मों में धुन पहले बनती है फिर गीत लिखे भी जाते हैं तो वो नीरज से सम्पर्क करें तो अच्छा होगा. पर धुन अंग्रेजी गाने की थी. नीरज ने कहा कि उनको तो कुछ समझ में नहीं आ रहा. फिर अखिलेश ने मुझसे कहा तो मैंने वो गीत लिखा था. गीत में समाजवादी पार्टी और समाजवादी लोगों के काम थे. लेकिन गीत की ये लाइन ‘मन से है मुलायम और इरादे लोहा है’ नारे के तौर पर मशहूर हो गया.'

'मिले मुलायम-कांशीराम'...

भारतीय राजनीति में मंदिर आंदोलन का दौर जितना संवेदनशील था, उतने ही नए प्रयोग इस दौर में देखने को मिले. उस दौर में ही मुलायम-कांशीराम साथ आए और वो नारा बना, जिसकी वजह से मुलायम सिंह यादव को सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार होना पड़ा. लोगों का ये मानना था कि राम के नाम को लेकर इस तरह का नारा बनाने के पीछे मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति थी, जिसका फॉर्मूला बहुत बाद M+Y समीकरण के रूप में समाजवादी पार्टी की प्रमुख रणनीति बन गयी.

Advertisement

दरअसल बहुजन की राजनीति करने और उनको राजनीतिक भागीदारी दिलाने की कोशिश कर रहे कांशीराम और समाजवादी विचारधारा के नाम पर राजनीति करने वाले और समाज में पिछड़ों को आगे लाने का जिम्मा उठाए मुलायम सिंह यादव के साथ आने का दौर था. 90 के दशक का ये वो समय था जब अयोध्या में बाबरी ढांचे के विध्वंस के बाद राजनीति तेज थी. रोचक तो ये है कि इस नारे को सबसे पहले मंच पर कांशीराम के समर्थक खादिम अब्बास ने लगाया था. वो इन दोनों नेताओं के साथ आने से उत्साहित थे. पर एक बार ये नारा लगा तो ये कार्यकर्ताओं की जुबान पर चढ़ गया. ये नारा था- मिले मुलायम कांशीराम...

इसको लेकर जबरदस्त विवाद हुआ. विवाद के बाद बहुत सफाई भी दी गई कि ‘हवा में उड़ गए है श्रीराम’ का मतलब किसी की भावना को आहत करना नहीं, बल्कि बीजेपी के स्लोगन की सियासी काट निकालना था क्योंकि बीजेपी अपने सियासी कार्यक्रम में 'जय श्रीराम' का नारा लगाती थी. मुलायम के करीबी पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह कहते हैं ‘ये नारा दरअसल मंडल और कमंडल (आरक्षण समर्थन और आरक्षण का विरोध) में विरोध की वजह से जन्मा. कांशीराम-मुलायम मंडल के पक्ष में थे. ऐसा लोगों का मानना था कि आरक्षण से ध्यान हटाने के लिए ही बाबरी मस्जिद का प्रकरण लाया गया है. ये उन्हीं लोगों को हवा में उड़ाने की बात थी. ये नारा राम के बारे में नहीं था.’

Advertisement

शुरुआती दौर में भी लगे थे मुलायम के नाम पर नारे

मुलायम सिंह पर कुछ ऐसे भी नारे रहे हैं, जो आज की पीढ़ी के कार्यकर्ता नहीं जानते. ये शुरुआती दौर के नारे थे. एक कविता खुद उदय प्रताप सिंह ने लिखी थी. कार्यकर्ता उसी कविता की लाइन ‘वीर मुलायम सिंह नेता मजदूरों और किसानों के’ जनसभा में लगाते थे. 1984 में लिखी कविता की एक लाइन भी मुलायम के व्यक्तित्व को लेकर मशहूर हो गई. जब 'एंटी कांग्रेस मूवमेंट' के कई नेताओं को एकजुट करने में मुलायम ने अहम रोल अदा किया था. कार्यकर्ता ये नारा लगाते थे.

नाम मुलायम सिंह है लेकिन
काम बड़ा फौलादी है
सब विपक्ष की ताकत को
एक मंच पर ला दी है!

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Cabinet: यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल होंगे 1035 नए वाहन, महाकुंभ के लिए 220 वाहन खरीदेगी याेगी सरकार

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस में आधुनिक संसाधनों के साथ ही वाहनों का बेड़ा भी बढ़ाया जा रहा है। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के लिए अलग-अलग चार प्रस्तावों के तहत 1,035 नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें जिलों में कबाड़ हो चुके वाहनों के स्थान प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now