क्या रेहान वाड्रा को लांच करने की तैयारी कर रही है कांग्रेस? । Opinion

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय राजनीति में परिवारवाद का महत्व किसी से छुपा नहीं है. देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को पिछले 5 दशक से एक परिवार ही चला रहा है. देश में जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं उन्हें भी अलग-अलगपरिवार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलारहेहैं. रही बात बीजेपी की, तो लगता है कि अब यह पार्टी भी भाई भतीजावाद को खत्म करने के वादे से मुकरने वाली है. हरियाणाही नहीं महाराष्ट्र और झारखंड में इस पार्टी ने रिश्तेदारों को खूब टिकट बांटें हैं. दरअसल जनता को राजकुमारों पर भऱोसा कुछ ज्यादा ही होता है. शायद यही सोचकर कांग्रेस में एक नए राजकुमार की एंट्री होने जा रही है.

दीपावली के दिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी नेएक्स पर पोस्‍ट किये गएवीडियो की रही. वीडियो में मामा राहुल के साथ उनके भांजे और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीववाड्रा भी नजर आए. रेहान वाड्रा इसके पहले भी कई बारसार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं. पररेहान इस बार नेताओं वाले अंदाज में में नजर आ रहे थे इसलिए चर्चा गर्म हो गई कि क्या पार्टी उनकी लांचिंग करने जा रही है. राहुल उन्हें अपने साथ उन्हें मजदूरों के पास तो ले ही गए ऐसे लोगों को पास भी ले गए जो पॉटरी का काम करते हैं.राहुल इस वीडियो में यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वो अपने भांजे के साथपुताई मजदूरों से उनका काम समझ रहे हैं. दरअसल राजकुमारों की एंट्री राजनीति में ऐसे ही होती रही है. इसलिए कांग्रेस के विरोधी लोगों को भी बोलने का मौका मिल गया. रेहान 24साल के हैं. मतलब संवैधानिक रूप से वे चुनाव लड़ने के योग्य हो जाएंगे.

Advertisement

रेहान को दुनिया के सामने लाने के लिए धीरे-धीरे पर्दा हटाया जा रहा है

जब भी किसी राजपरिवार में किसी राजकुमार की एंट्री राजनीति में करानी होती है तो इमेज मेकिंग करने वाली टीम बहुत पहले से ही काम करने लगती है. जैसे रेहान को उनके मामा ने देश के उन मजदूरों से रूबरू करायाजो दीपावली के अवसर पर पेंटिंग का काम करते हैं. जाहिर यह जताने के कोशिश है कि बच्चा राजपरिवार से आता जरूर है पर गरीब गुरबा -मेहनतकश लोगों के लिए उसके दिल में सम्मान है. रेहान की मां को भी इमेज मेंकिंग करने वालों नेइंदिरा का रूप देने की बहुत कोशिश की. इंदिरा गांधी जैसी हेयर स्टाइल, इंदिरा जैसी स्पीच आदि, इंदिरा जैसा आउटफिट आदि के साथ उन्हें भी जनता के सामने बार-बार लाया गया. हालांकि गांधी परिवार में प्रियंका की चुनावी राजनीति में एंट्री को लेकर शुरू से ही काफी उधेड़बुन रही.

इसी के चलतेप्रियंका को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. पर बेटे रेहान की उम्र अभी 24 साल से भी कम है. जाहिर है जिस तरह उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में लाया जा रहाहै उससे यही लगता है कि बहुत जल्दी ही उनकी लांचिंग कर दी जाएगी. प्रियंका शायद नहीं चाहती हैं उनके बेटे को भी उनकी तरह इंतज़ार करना पड़े. इसलिए समय समय पर वह अपने बेटे रेहान को चुनावी रैलियों और रोड शो ले जाती रही हैं. लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन भी रेहान परिवार के साथ पार्टी मुख्यालय में भी दिखाई दिए थे. मीडिया से बात भी करते हैं.भारत जोड़ो यात्रा तथा कई राजनीतिक कार्यक्रमों में भी प्रियंका रेहान को ले जाती रही हैं.

Advertisement

चौथी पीढ़ी की नाउम्मीदी को दूर कर सकती है पांचवी पीढ़ी

भारत में ऐसी मान्यता रही है कि किसी भी खानदान में एक पीढ़ी नकारा निकलती है तो आने वाली पीढ़ी एक बार फिर अपने झंडे गाड़ती है. हो सकता है कि गांधी परिवार इस टोटके को आजमा रही हो.गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पायी. मतलब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समय में पार्टी का पतन ही हुआ है. प्रियंका को कभी पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करने नहीं दिया गया. पर राहुल गांधी लगातार कई चुनावों में पार्टी के हारने का कारण बन चुके हैं. अगर कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह नहीं चलाती तो कब का राहुल गांधी पार्टी में किनारे लगाए जा चुके होते. दूसरी तरफ आप देख सकते हैं किलगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से कुछ कम सीटें दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाजें उठनी लगी हैं. पर कांग्रेस में कई दशक राहुल गांधी हारते रहेंगे. तब तक उन्हें नहीं हटाया जाएगा जब तक परिवार का कोई नया शख्सजिम्मेदारी न संभाल ले. शायद यही कारण है कि रेहान वाड्रा को जल्द से जल्द तैयार किया जा रहा है.

क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रेहान?

Advertisement

देश में अगले आम चुनाव तक रेहान वाड्राकी उम्रकरीब 28 साल की होगी. चुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्र तब तक परफेक्ट हो जाएगी. गांधी परिवार जब चाहे उन्हें कहीं से कभी भी चुनाव लड़ा सकता है. पर पार्टी की कोशिश यही होगी कि उन्हें अमेठी या रायबरेली जैसी पारंपरिक सीट से ही लड़ाया जाए. रायबरेली सीट अब शायद ही राहुल गाधी छोड़े. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि 2029 में जब लोकसभा के चुनाव होंगे रेहान अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए देखे जाएं. सुल्तानपुर जिले केवरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना कहते हैं कि अमेठी लोकसभा के लिए 2014 में जब मिराया और रेहान बच्चे थे तब भी अपने मामा के लिए वोट मांगते थे. अमेठी उनके लिए जाना पहचाना है.लेकिन अब सवाल यह है कि क्या रेहान को आगे करना कांग्रेस के हित में होगा. तो इसका उत्तर यही है कि कांग्रेस की चाहे जो गति हो जाए गांधी परिवार से उसे मुक्ति नहीं मिलने वाली है.

वाड्रा टाइटिल होने के चलते बीजेपी जरूर तंज मारेगी. वाड्र के धर्म को लेकर भी सवाल उठाए जाएंगे. पर जनता गांधी परिवार को इन सब बातों से इतर मानती है. जब प्रियंका को इससे दिक्कत नहीं हुई तो जाहिर है कि रेहान पर इन सब बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Train Blast Case: अमृतसर- हावड़ा मेल में हुए धमाके को लेकर साजिश का शक गहराया, बोगी की होगी फोरेंसिक जांच

नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब। अमृतसर-हावड़ा मेल (13006) में शनिवार रात साढ़े दस बजे हुए धमाके के मामले को लेकर शक गहराता जा रहा है। जिस जरनल कोच (174765/c) में धमाका हुआ, अब उसकी फोरेंसिक जांच होगी।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now