आम आदमी पार्टी का दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया. 18 जनवरी की उसी घटना को लेकर बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछ रहे तीन युवकों पर गाड़ी चढ़वा दी, जिससे वे घायल हो गये.
आम आदमी पार्टी ने हमले के दावे के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है - दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर सवाल पूछना हमला है, तो ऐसे हमले होते रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल पर हमले का वीडियो
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर चुनाव प्रचार के दौरान हुई पत्थरबाजी के लिए प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी ने वीडियो सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है.
प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जूते और साड़ी बांटने का आरोप लगाया था. खास बात ये रही कि चुनाव आयोग ने आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत भेजी थी. पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है.
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर बाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटने का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रवेश वर्मा ने वोटर को लालच देने के कोशिश की थी, जिसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया. एक वीडियो को सबूत मान कर नई दिल्ली सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है.
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हार के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है. पोस्ट में आगे कहा गया कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उनको चोट पहुंचाने की कोशिश की, ताकि वो प्रचार ना कर सकें.
आम आदमी पार्टी की प्रियंका कक्कड़ का कहना है, जब प्रवेश वर्मा प्रचार कर रहे थे, तो वो ये देखकर दंग रह गये कि इतने पैसे बांटने और तमाम काले कारनामे करने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है… ये हमला बेहद निंदनीय है.
'अगर ये हमला है तो...'
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा कह रहे हैं, जब तीन नौजवानों ने अरविंद केजरीवाल से नौकरी को लेकर सवाल पूछने की कोशिश की, तो अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी गई.
प्रवेश वर्मा का दावा है कि तब अरविंद केजरीवाल गाड़ी के अंदर ही थे. तीनों युवकों ने भी ऐसा ही दावा किया है. एक ने तो बेहद गंभीर आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही ड्राइवर को उन पर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया था.
आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, अरविंद केजरीवाल ने 10 साल तक राज किया, और दिल्ली की जनता ने उनसे सवाल पूछा तो वो आक्रामक हो गये... जब लोगों ने उनसे सवाल पूछे तो जवाब देने के बजाय उन्होंने उन पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की.
मनोज तिवारी कहते हैं, अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछेगी. आपको भागने नहीं देगी. अगर सवाल पूछना हमला है तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.