घर लौटने से पहले ऑटो ड्राइवर से मिले थे सैफ, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो

Saif Meets Auto Driver: खून से लथपथ जख्मी हालत में सैफ (Saif Ali Khan) को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) ने अस्पताल पहुंचाया था. जिस वजह से सैफ का सही वक्त पर इलाज हो पाया और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए. वहीं, अब सोशल म

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Saif Meets Auto Driver: खून से लथपथ जख्मी हालत में सैफ (Saif Ali Khan) को ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) ने अस्पताल पहुंचाया था. जिस वजह से सैफ का सही वक्त पर इलाज हो पाया और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए. वहीं, अब सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर की फोटो वायरल हो रही है. ये तस्वीर अस्पताल की है जहां पर सैफ ने अस्पताल से घर जाने से पहले इस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और उन्हें शुक्रिया कहा.

घर जाने से पहले की मुलाकात सैफ और भजन लाल की ये तस्वीर अस्पताल के अंदर की है. सैफ उसी लुक में दिख रहे हैं जिस आउटफिट में वो कैमरे में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार कैद हुए थे. सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात मंगलवार को लीलावती अस्पताल में ही की. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

Actor Saif Ali Khan meets auto driver Bhajan Singh Rana who took him to hospital after attack#SaifAliKhan #jhopexLouisVuitton #riyadh #bolukartalkaya #LouisVuitton #MasterChefGR #NajwaInfinity pic.twitter.com/FSjx4BWSxu

— Yogendra Sharma (@sharmayogendr89) January 22, 2025

सैफ ने खिंचवाई फोटोज

सैफ और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में भजन और सैफ खड़े हुए हैं. सैफ ने भजन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं. इसमें सैफ मुस्कुराते हुए भजन के कंधे पर हाथ रखे दिखे. हालांकि सैफ ने इस ऑटो ड्राइवर को कुछ अमाउंट वगैरह दिया या फिर नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इस इन्फुएंसर ने दिए थे 11 हजार रुपए कुछ दिन पहले सैफ की मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी को 11,000 रुपये बतौर ईनाम दिए थे. ये फोटो खूब वायरल हुई थी. आपको बता दें, 16 जनवरी की देर रात को इसी ऑटो ड्राइवर ने जख्मी हालत में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. जिसके बाद से ये ऑटो ड्राइवर देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

RG Kar Case: दुष्कर्म के दोषी को क्यों नहीं मिली फांसी...? न्यायाधीश अनिर्बाण ने 172 पन्नों की रिपोर्ट में बताई पूरी बात

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता। सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बाण दास ने 172 पन्नों की अपने फैसले की कापी में महिला डाक्टर से दरिंदगी के अपराध के दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आने के कारणों का उल्लेख किया है

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now