Salman Khan Film Sikander: सलमान खान इस वक्त अपनी मचअवेटेड अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. ये एक एक्शन ड्रामा है, जो काफी समय से खबरों में बनी हुई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान एक सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सलमान काली पीली टैक्सी से बाहर आते नजर आ रहे हैं और सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, जिसकी रिलीज का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में सलमान ब्लू कलर की शर्ट के साथ ब्लैक जींस में नजर आ रहे हैं. वो टैक्सी की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आते हैं और फिर टैक्सी से उतरते नजर आते हैं. काफी लोग इस वीडियो को देखने के बाद कंफ्यूज हो रहे हैं. दरअसल, ये उनकी फिल्म की शूट का एक वीडियो है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह!'.
IMDb पर हासिल किया पहला स्थान
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. साथ ही इस फिल्म ने IMDb के टॉप मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज 2025 की लिस्ट टॉप पहला स्थान जाहिल किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास और निर्माता साजिद नदीदवाला हैं. मुरुगदास ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताय कि उन्हें ये देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि फिल्म 'सिकंदर' ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की.
2 घंटे की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, 2024 में हुई थी रिलीज; बॉक्स ऑफिस पर पिट गई रेड; अब OTT पर कर रही टॉप ट्रेंड
टीजर ने जीत लिया दिल
मुरुगदास ने आगे कहा, 'सलमान के साथ काम करना अद्भुत रहा है! उनकी एनर्जी और डेडिकेशन ने 'सिकंदर' को जिंदा कर दिया. साजिद नदीदवाला का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म को बनवाया. हर सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो दर्शकों के दिल में छाप छोड़ जाए'. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जो 80 सेकंड का था. इसमें सलमान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जहां वे मास्क पहने दुश्मनों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.
ईद 2025 पर रिलीज होगी फिल्म
टीजर में 'सिकंदर' बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके एक्शन सीन्स और बैकग्राउंड म्यूजिक की टेंशन क्रिएट करने वाला साउंड दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और उत्साहित कर रहा है. सलमान का डायलॉग, 'सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है'. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी भी नजर आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.