घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे, प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाई तोड़फोड़

Allu Arjun Family Leave Home After Protestors Attack: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो 5 दिसंबर को सिमेनाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, ये बात तो खुद अल्लू अर्जुन भी नहीं जानते हो

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Allu Arjun Family Leave Home After Protestors Attack: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो 5 दिसंबर को सिमेनाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, ये बात तो खुद अल्लू अर्जुन भी नहीं जानते होंगे कि उनको ये फिल्म कितनी भारी पड़ने वाली है. जितनी तेजी से फिल्म कमाई कर रही हैं उतनी ही तेजी से अल्लू अर्जुन की मुश्किलों को बढ़ाती जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म के प्रीमियर भगदड़ में 35 साल की रेवती की मौत एक बड़े विद्रोह को जन्म दे चुकी है.

इस विद्रोह में अब राजनेताओं की भी एंट्री हो चुकी हैं, जो इस मामले को संसद तक ले गए. ये मामला इतना गरमा गया कि प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद सुपरस्टार का पूरा परिवार डरा हुआ है और इसी मजबूरी में उनको अपना घर तक छोड़ना पड़ा. इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें सुपरस्टार के दोनों बच्चे अल्लू अरहा और अल्लू अयान को लाल गाड़ी में बैठकर घर से जाते हुए देखा जा सकता है. उनके आस-पास काफी सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं.

Allu Arjun’s kids (Arha & Ayaan) whisked away from the house after attacks today! pic.twitter.com/iu5N5UFZ3Q

— idlebrain.com (@idlebraindotcom) December 22, 2024

अल्लू अर्जुन के बच्चों को छोड़ना पड़ा घर

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को मजबूरी में उनके घर को छोड़ना पड़ा. ये घटना रविवार को हुई. जहां प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे है. एक्टर के घर पर हमला करने वाले इन प्रदर्शनकारियों को उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्य बताया जा रहा है, जिन्होंने तेलुगु सुपरस्टार के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस हमले के बाद, अल्लू अर्जुन के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. हालांकि, अल्लू अर्जुन की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई बया नहीं आया है.

उत्तराखंड की लड़की.. 7 साल पहले इंडस्ट्री में रखा कदम, 1 फिल्म से रातों-रात बन गई टॉप की हीरोइन; दे चुकी 850 करोड़ की ब्लॉकबस्टर

AA Is Not There In Home Ayaan & Arha Went To Their GrandFather's Home

#StopCheapPoliticsOnALLUARJUN pic.twitter.com/aTu9qW7CJW

— C/o.AlluArjun (@CareOfAlluArjun) December 22, 2024

अल्लू अर्जुन के पिता का आया बयान

लेकिन उनके पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने रविवार रात मीडिया से बात की. उन्होंने अपने घर पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. अल्लू अरविंद ने प्रेस से बात करते हुए कहा, 'आज हमारे घर पर जो हुआ, वो सब ने देखा है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम आगे बढ़कर काम करें. इस समय हमें किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही मौका नहीं है'. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

WTC Latest Table: 8 मैच और 4 टीमें... वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की पिक्चर अब तक साफ नहीं, जानें टीम इंडिया का पूरा गणित

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now