Diljit Dosanjh Gets Notice: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती टूर' में धूम मचा रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट्स की ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दिलजीत दोसांझ के लिए फैंस का प्यार साफ देखा जा सकता है. इसी बीच उनका अगला कॉन्सर्ट आज यानी 15, नवंबर को हैदराबाद में होने वाला है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, इस कॉन्सर्ट से पहले ही सिंगर को तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
इस नोटिस में तेलंगाना सरकार की ओर से दिलजीत दोसांझ से तीन गानों पर रोक लगाई गई है. राज्य सरकार की ओर से ये नोटिस उनकी टीम और होटल नोवोटेल को दिया गया है. नोटिस में कहा गया है वे ऐसे गाने न चलाएं जो शराब, नशे या हिंसा को बढ़ावा दें. ये कदम दिल्ली में दिलजीत के पिछले कॉन्सर्ट में इस तरह की चीजों की शिकायत मिलने के बाद उठाया गया है. साथ ही, नोटिस में बच्चों को मंच पर न लाने और आवाज को बहुत तेज न करने की भी हिदायत दी गई है, ताकि युवा दर्शकों की सुरक्षा बनी रहे.
दिलजीत दोसांझ के तीन गानों पर लगी रोक
इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की ओर से दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में 'पटियाला पैग,' 'पंज तारा,' और 'केस' गाने से मना किया गया है. सिंगर को ये नोटिस महिला एवं बाल कल्याण और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी किया गया है. इससे पहले उनके खिलाफ शिकायत आई थी, जो चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव धरनवार ने 4 नवंबर को दी थी. इसमें कहा गया कि दिलजीत शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाते हैं, जो ठीक नहीं है.
भूषण कुमार ने 'सिंघम अगेन' की टीम को बताया अनफेयर, रिलीज के दो हफ्ते बाद तोड़ी चुप्पी; बोले- 'खूब हुई थी बहस..'
अगर नहीं मानी बात तो होगी कानूनी कार्रवाई
इसके साथ ही नोटिस में शराब, ड्रग्स और गन कल्चर पर आधारित गानों पर भी रोक लगाई गई है. इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भी निर्देश जारी कर चुकी है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए. फिलहाल, दिलजीत के खिलाफ जारी इस नोटिस में कहा गया है कि अगर वो इस तरह के गाने गाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, सिंगर का ये टूर 26 अक्टूबर को को दिल्ली से शुरू हुआ था, जो जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ के बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.