जैकलीन के लिए फिर आया महाठग सुकेश का लेटर, एक्ट्रेस को बताया सीता और खुद को राम

Sukesh Chandrashekhar Calls Jacqueline Fernandez Sita: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को प्यार भरे लेटर लिखते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. दिव

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

Sukesh Chandrashekhar Calls Jacqueline Fernandez Sita: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को प्यार भरे लेटर लिखते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. दिवाली के पहले एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन को लेटर लिखा, जिसमें उसने हमेशा की तरह एक बार फिर एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया. इतना ही नहीं, लेटर में सुकेश ने एक्ट्रेस को अपनी 'सीता' बताया. साथ ही अपने रिश्तों को 'रामायण' से जोड़ा.

सुकेश ने एक्ट्रेस को अपनी 'सीता' और खुद को 'राम' बताते हुए कहा कि उनकी जल्द रिहाई उनके लिए 'घर वापसी' जैसी होगी, जो राम के वनवास से लौटने के समान है. सुकेश ने 30 क्टूबर, 2024 को लिखे इस लेटर में जैकलीन को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और बताया कि ये दिवाली उसके लिए खास है, क्योंकि उसकी रिहाई का समय पास आ रहा है. सुकेश ने कहा कि अब बस दो और जमानतें बची हैं, जिसके बाद वे अपने घर लौट सकेंगे. सुकेश ने इस पल को अपनी 'घर वापसी' बताया.

सुकेश ने जैकलीन को बताया 'सीता'

सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, 'बेबी, हमारी लव स्टोरी भी महान 'रामायण' से कम नहीं है. जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, मैं भी इस छोटे से वनवास से अपनी सीता, जैकलीन के पास लौट रहा हूं'. साथ ही सुकेश ने जैकलीन की पेरिस यात्रा की तस्वीरों की जमकर तारीफ की और लिखा कि ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही उन्बोंने कहा कि पेरिस में उनकी ये नई तस्वीरें बेहद प्यारी हैं और इस अंदाज में जैकलीन खास नजर आ रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने इन तस्वीरों में कुछ खास महसूस किया है, जिसका जिक्र उन्होंने नहीं किया.

वो सुपरस्टार जो कहलाया फ्लॉप.. डेब्यू से हिला दिया था बॉक्स ऑफिस; 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में; बुरे वक्त में सलमान बने थे भगवान

अपने रिश्ते की पौराणिक कहानी से की तुलना

सुकेश ने अपने लेटर में ये भी कहा कि उनका रिश्ता खास और लगभग पौराणिक प्रेम कहानी से मिलता जुलता है. साथ ही सुकेश ने ये विश्वास जताया कि बाहरी लोग उनके रिश्ते को सही से नहीं समझ पा रहे हैं, क्योंकि उनके बीच का बंधन गहरा और अनोखा है. उन्होंने लिखा, 'दुनिया मुझे पागल मान सकती है, लेकिन हमारे बीच क्या है, ये दुनिया कभी नहीं जान पाएगी... आज जो लोग दुनिया बदल रहे हैं, वे कभी पागल समझे जाते थे. हमारी लव स्टोरी भी ऐसी ही है, जो कल, आज और आने वाले कल में एक मिसाल बनेगी और दुनिया को हैरान करेगी'.

साथ ही सुकेश ने की अपने गाने की प्रमोशन

इसके साथ ही सुकेश अपने नए गाने 'स्टॉर्मराइडर' को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिसके प्रमोशन के लिए सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन के फैंस को खास ऑफर दिया है. उन्होंने वादा किया है कि जो फैंस YouTube पर इस गाने को सबसे ज्यादा सुनेंगे और कमेंट करेंगे, उनमें से टॉप 200 को शानदार इनाम दिया जाएगा. ये ऑफर 25 दिसंबर, 2024 तक जारी रहेगा. लक विनर्स को 25 महिंद्रा थार और 200 iPhone 16 प्रो गिफ्ट किए जाएंगे. विनर्स की घोषणा 25 दिसंबर, 2024, यानी क्रिसमस के दिन होगी.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024 Date: दिवाली की रात धरती पर भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानें इनकी पूजा के लाभ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now