मुश्किल में फंसे मलयालम निर्देशक रंजीत बालाकृष्णन, लगा यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

Malayalam Film Director Ranjith Balakrishnan: हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. कई केस सामने आने के बाद अब एक व्यक्ति ने मलयालम फिल्म के मशहूर डायरेक्टर रंजीत बालाकृष्णन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इन पर आरो

4 1 21
Read Time5 Minute, 17 Second

Malayalam Film Director Ranjith Balakrishnan: हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. कई केस सामने आने के बाद अब एक व्यक्ति ने मलयालम फिल्म के मशहूर डायरेक्टर रंजीत बालाकृष्णन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इन पर आरोप है कि बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में इन्होंने व्यक्ति के साथ शोषण किया. ये पूरा शोषण का मामला साल 2012 का है.

दिसंबर 2012 में हुआ था हादसा न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये एफआईआर में ये घटना साल 2012 दिसंबर की बताई गई है. व्यक्ति का कहना है कि वो पहली बार निर्देशक से फिल्म की शूटिंग के दौरान मिला था. उस वक्त वो ममूटी से मिलने के लिए बालाकृष्णन की फिल्म 'बावुटियुडे नामथिल' के सेट पर जा रहे थे. यौन शोषण का आरोप लगाने वाले व्यक्ति का कहना है कि इस मीटिंग के बाद बालाकृष्णन ने उसका नंबर लिया और उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास होटल में बुलाया. शिकायतकर्ता का कहना है कि डायरेक्टर ने उसे ड्रिंक ऑफर की और बाद में उसका शोषण किया.

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में झूमे फैंस, लेकिन सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, अस्पताल में भर्ती लड़की, जानें क्या है माजरा

26 अक्टूबर को दर्ज हुई FIR

जानकारी के मुताबिक 2012 के इस केस के खिलाफ 26 अक्टूबर को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. ये केस आईपीसी की धारा 377 और सेक्शन 66 कई तहत आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. खास बात है कि शिकायतकर्ता ने ये शिकायत केरल में दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में केस को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया. आपको बता दें, इससे पहले भी कई लोग खुलकर सामने आए और आपबीती सुनाई. लेकिन इन खुलासों ने मलयालम इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Diwali 2024 Date: दिवाली की रात धरती पर भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानें इनकी पूजा के लाभ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now