BRICS में इस गाने की धुन पर थिरकने लगे नेताओं के पैर, प्रियंका की फिल्म से कनेक्शन

16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में एक ऐसी धुन बजी जिसे सुन आपको बॉलीवुड गाने की याद आ जाएगी. एक गाना ऐसा था, जिसे सुन विदेशी मेहमानों के पैर भी थिरकने लगे. ये पहला मौका नहीं है जब रूस में इंडियन सिनेमा की कुछ इस तरह की तस्वीरें देखने को

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में एक ऐसी धुन बजी जिसे सुन आपको बॉलीवुड गाने की याद आ जाएगी. एक गाना ऐसा था, जिसे सुन विदेशी मेहमानों के पैर भी थिरकने लगे. ये पहला मौका नहीं है जब रूस में इंडियन सिनेमा की कुछ इस तरह की तस्वीरें देखने को मिली है. खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बॉलीवुड की तारीफ कर चुके हैं. तो चलिए अब आपको ब्रिक्स से सामने आए एक बड़े ही प्यारे वीडियो से रूबरू करवाते हैं. जहां,वो खास गाना बजा, जिसकी धुन को सब विदेशी हस्ती एन्जॉय करने लगे.

म्यूजिक के बीच में भाषा कभी आड़े नहीं आती. इसका ये ताजा उदाहरण है. ब्रिक्स सम्मेलन में देश-दुनिया के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. तभी एक गाना बजा तो हर कोई इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करने लगा. एक तो ऐसे मेहमान भी थे जिनके पैर थिरकने लगे. ये पल कैमरे में कैद हो गया.

कौन सा है ये गाना रूस के लोक-शैली गाने 'Kalinka' का संगीत इस कार्यक्रम में सुनने को मिला. जिसे 1860 में लोकगीतकार इवान लारियोनोव ने लिखा था. पहली बार इस गाने को थिएटर में परफॉर्म किया गया था. फिर इसे रूस ही नहीं, दुनियाभर के देशों में खूब लोकप्रियता मिली. इस गाने को भारत में भी एक फिल्म में एडेप्ट किया गया. तो चलिए अब उस भारतीय गाने की भी कहानी बताते हैं.

BRICS leaders tap a foot during BRICS informal dinner in Kazan to Russian folk song kalinka. Kalinka got recent popularity in India with the song being adapted in the movie '7 khoon Maaf'. pic.twitter.com/mXnyl97OcM

— Sidhant Sibal (@sidhant) October 22, 2024

क्या है इसका मतलब कलिंका शब्द का मतलब होता है स्नोबॉल पेड़. इसमें तेज रफ्तार का म्यूजिक और हल्के फुल्के लिरिक्स को पिरोया गया है. इसे काफी तेज टेम्पो में गाया जाता है. हाल में ही ब्रिक्स सम्मेलन में जब ये गाना बजा तो भारत और रूस दोनों के ही कनेक्शन देखने को मिले. तभी UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के पैर थिरकने लगे.

प्रियंका की फिल्म में था वो गाना रूस में गूंजे इस गाने को बॉलीवुड में भी एडेप्ट किया गया जिसका नाम था 'डार्लिंग्स'. साल 2011 में आई थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म '7 खून माफ' में ये गाना था, जिसे तब भी खूब पसंद किया गया था और सालों बाद भी इसकी चमक उतनी ही बरकरार है. बॉलीवुड के इस गाने को ऊषा उत्थुप ने गाया है.

ये एक फिल्म ही दिमाग के तंतु हिलाने के लिए है काफी, बड़ी-बड़ी फिल्मों को कुचलकर OTT पर बनी नंबर 2

कहां देख सकते हैं ये फिल्म अगर आप प्रियंका की इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर आसानी से घर बैठे देख सकते हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

तेजस्वी ने लालू को हाईजैक किया, बड़े भाई का खत्म कर दिया करियर: BJP प्रवक्ता नीरज कुमार

News Flash 24 अक्टूबर 2024

तेजस्वी ने लालू को हाईजैक किया, बड़े भाई का खत्म कर दिया करियर: BJP प्रवक्ता नीरज कुमार

Subscribe US Now